ETV Bharat / bharat

अहमदाबाद में झूला टूटने से दो लोगों की मौत, 27 अन्य घायल

गुजरात के अहमदाबाद में एक दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 27 अन्य घायल है. इस घटना में 14 लोगों की स्थिती गंभीर है. झूला गिरने के कारण ये हादसा हुआ.

author img

By

Published : Jul 15, 2019, 11:34 AM IST

झूला

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में कांकरिया झील इलाके में एक झूला (एम्युजमेंट राइड) टूट कर जमीन पर गिर गया, जिससे दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. घायलों में 14 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

यह हादसा शाम में हुआ, जब एक पेंडुलम झूले में गड़बडी आ गयी और वह टूट कर जमीन पर गिर गया. अहमदाबाद के महापौर बिजल पटेल ने कहा, '29 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से दो की मौत हो गयी. 27 घायलों का इलाज चल रहा है.'

झूला टूटने से दो लोगों की मौत

अहमदाबाद नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी एम एफ दस्तूर ने बताया कि झूले के मुख्य शाफ्ट की एक पाइप टूट गई, जिसके चलते झूला नीचे गिर गया. दस्तूर ने कहा, 'गोलाकार घूमने वाले इस झूले में 32 सीट थी.'

निगम के आयुक्त विजय नेहरा ने कहा, 'मैंने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. झूले में गड़बड़ी क्यों आयी, उसके कारणों की जांच की जाएगी. पुलिस और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला मामले की जांच करेंगी तथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार मृतकों की पहचान मनाली राजवाडी (24) और मोहम्मद जावेद (22) के रूप में हुई है.

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में कांकरिया झील इलाके में एक झूला (एम्युजमेंट राइड) टूट कर जमीन पर गिर गया, जिससे दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. घायलों में 14 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

यह हादसा शाम में हुआ, जब एक पेंडुलम झूले में गड़बडी आ गयी और वह टूट कर जमीन पर गिर गया. अहमदाबाद के महापौर बिजल पटेल ने कहा, '29 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से दो की मौत हो गयी. 27 घायलों का इलाज चल रहा है.'

झूला टूटने से दो लोगों की मौत

अहमदाबाद नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी एम एफ दस्तूर ने बताया कि झूले के मुख्य शाफ्ट की एक पाइप टूट गई, जिसके चलते झूला नीचे गिर गया. दस्तूर ने कहा, 'गोलाकार घूमने वाले इस झूले में 32 सीट थी.'

निगम के आयुक्त विजय नेहरा ने कहा, 'मैंने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. झूले में गड़बड़ी क्यों आयी, उसके कारणों की जांच की जाएगी. पुलिस और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला मामले की जांच करेंगी तथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार मृतकों की पहचान मनाली राजवाडी (24) और मोहम्मद जावेद (22) के रूप में हुई है.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 21:46 HRS IST




             
  • अहमदाबाद में झूला टूटने से दो लोगों की मौत, 27 अन्य घायल



अहमदाबाद, 14 जुलाई (भाषा) गुजरात के अहमदाबाद में कांकरिया झील इलाके में एक झूला (एम्युजमेंट राइड) टूट कर जमीन पर गिर गया, जिससे दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।



घायलों में 14 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।



यह हादसा शाम में हुआ, जब एक पेंडुलम झूले में गड़बडी आ गयी और वह टूट कर जमीन पर गिर गया।



अहमदाबाद के महापौर बिजल पटेल ने कहा, ‘‘ 29 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से दो की मौत हो गयी। 27 घायलों का इलाज चल रहा है।’’ 



अहमदाबाद नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी एम एफ दस्तूर ने बताया कि झूले के मुख्य शाफ्ट की एक पाइप टूट गई, जिसके चलते झूला नीचे गिर गया। 



दस्तूर ने कहा, ‘‘ गोलाकार घूमने वाले इस झूले में 32 सीट थी।’’ 



निगम के आयुक्त विजय नेहरा ने कहा , ‘‘मैंने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। झूले में गड़बड़ी क्यों आयी, उसके कारणों की जांच की जाएगी। पुलिस और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला मामले की जांच करेंगी तथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’ 



एक पुलिस अधिकारी के अनुसार मृतकों की पहचान मनाली राजवाडी (24) और मोहम्मद जावेद (22) के रूप में हुई है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.