ETV Bharat / bharat

राजीव धवन को पूर्व सरकारी अधिकारी ने दी धमकी - rajiv dhawan threaten by ex official

अखिल भारतीय सुन्नी वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता राजीव धवन को एक पत्र मिला है, जिसमें उन्हें मुस्लिम पक्षकारों की ओर से पेश नहीं होने की धमकी दी गई है. इस मामले पर धवन ने शीर्ष अदालात में याचिकी दायर की है.

राजीव धवन ( फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 11:59 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 10:26 PM IST

नई दिल्ली: वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ने एक पूर्व सरकारी अधिकारी के खिलाफ शुक्रवार को शीर्ष अदालत में अवमानना याचिका दायर की है. इसमें आरोप लगाया गया है कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में एक मुस्लिम पक्षकार की पैरवी करने पर उन्हें इस अधिकारी ने धमकी दी है.

याचिकाकर्ता एम सिद्दीक और अखिल भारतीय सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से पेश हो रहे वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ने कहा है कि उन्हें एक सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी एन षड़मुगम से 14 अगस्त, 2019 की तारीख का पत्र मिला है, जिसमें उन्हें मुस्लिम पक्षकारों की ओर से पेश नहीं होने की धमकी दी गई है.

धवन ने अपनी याचिका में कहा है कि यह पत्र उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन के माध्यम से भेजा गया है और एसोसिएशन के स्टाफ ने उन्हें यह पत्र 22 अगस्त, 2019 को बार पुस्तकालय प्रथम के नजदीक सौंपा.

याचिकाकर्ता अपने एडवोकेट आन रिकार्ड एजाज मकबूल के माध्यम से 23 अगस्त, 2019 का पत्र षड़मुगम के पत्र के साथ षड़मुगम के खिलाफ स्वत: अवमानना कार्यवाही के लिये सौंप रहा है.

धवन ने कहा है कि उन्हें राजस्थान निवासी संजय कलाल बजरंगी से व्हाट्सएप संदेश मिला है, जो शीर्ष अदालत के न्याय प्रशासन में हस्तक्षेप का प्रयास है. उन्होंने इस संदेश की प्रति भी अपनी याचिका के साथ संलग्न की है.

धवन का आरोप है कि उन्हें घर और न्यायालय परिसर में अनेक लोगों के धमकी देने वाले आचरण का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि न्यायालय की अवमानना कानून, 1971 की धारा 15 के के अनुसार उन्हें मौजूदा अवमानना याचिका पर कार्यवाही के लिये अटार्नी जनरल से पहले अनुमति लेनी होगी.

हालांकि, वह ऐसा नहीं कर रहे हैं क्योंकि अटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल पहले दौर में इन मामलों में उप्र सरकार की ओर से पेश हो चुके हैं.

पढ़ें- अयोध्या केस : विवादित जमीन का तिहाई हिस्सा हिंदुओं को देने को तैयार, 16वें दिन शिया बोर्ड की पेशकश

धवन ने कहा है कि याचिकाकर्ता सालिसीटर जनरल के पास भी नहीं जा रहे हैं क्येांकि इन मामलों में वह उप्र सरकार की ओर से पेश हो रहे हैं और याचिकाकर्ता ने तीन न्यायाधीशों की पीठ के समक्ष बहस करते हुये तर्क दिया था कि सॉलिसिटर जनरल किसी का पक्ष नहीं ले सकते हैं और इस बारे में उन्होंने लिखित में भी अपना कथन दिया था.

याचिका में कहा गया है कि इन तथ्यों और परिस्थितियों तथा मामले के स्वरूप के मद्देनजर याचिकाकर्ता के लिये अटार्नी जनरल या सालिसीटर जनरल से धारा 15 के तहत अनुमति प्राप्त करना उचित नहीं है और इससे छूट के लिये वह अवमानना याचिका के साथ एक आवेदन भी दायर कर रहे हैं.

नई दिल्ली: वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ने एक पूर्व सरकारी अधिकारी के खिलाफ शुक्रवार को शीर्ष अदालत में अवमानना याचिका दायर की है. इसमें आरोप लगाया गया है कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में एक मुस्लिम पक्षकार की पैरवी करने पर उन्हें इस अधिकारी ने धमकी दी है.

याचिकाकर्ता एम सिद्दीक और अखिल भारतीय सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से पेश हो रहे वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ने कहा है कि उन्हें एक सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी एन षड़मुगम से 14 अगस्त, 2019 की तारीख का पत्र मिला है, जिसमें उन्हें मुस्लिम पक्षकारों की ओर से पेश नहीं होने की धमकी दी गई है.

धवन ने अपनी याचिका में कहा है कि यह पत्र उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन के माध्यम से भेजा गया है और एसोसिएशन के स्टाफ ने उन्हें यह पत्र 22 अगस्त, 2019 को बार पुस्तकालय प्रथम के नजदीक सौंपा.

याचिकाकर्ता अपने एडवोकेट आन रिकार्ड एजाज मकबूल के माध्यम से 23 अगस्त, 2019 का पत्र षड़मुगम के पत्र के साथ षड़मुगम के खिलाफ स्वत: अवमानना कार्यवाही के लिये सौंप रहा है.

धवन ने कहा है कि उन्हें राजस्थान निवासी संजय कलाल बजरंगी से व्हाट्सएप संदेश मिला है, जो शीर्ष अदालत के न्याय प्रशासन में हस्तक्षेप का प्रयास है. उन्होंने इस संदेश की प्रति भी अपनी याचिका के साथ संलग्न की है.

धवन का आरोप है कि उन्हें घर और न्यायालय परिसर में अनेक लोगों के धमकी देने वाले आचरण का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि न्यायालय की अवमानना कानून, 1971 की धारा 15 के के अनुसार उन्हें मौजूदा अवमानना याचिका पर कार्यवाही के लिये अटार्नी जनरल से पहले अनुमति लेनी होगी.

हालांकि, वह ऐसा नहीं कर रहे हैं क्योंकि अटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल पहले दौर में इन मामलों में उप्र सरकार की ओर से पेश हो चुके हैं.

पढ़ें- अयोध्या केस : विवादित जमीन का तिहाई हिस्सा हिंदुओं को देने को तैयार, 16वें दिन शिया बोर्ड की पेशकश

धवन ने कहा है कि याचिकाकर्ता सालिसीटर जनरल के पास भी नहीं जा रहे हैं क्येांकि इन मामलों में वह उप्र सरकार की ओर से पेश हो रहे हैं और याचिकाकर्ता ने तीन न्यायाधीशों की पीठ के समक्ष बहस करते हुये तर्क दिया था कि सॉलिसिटर जनरल किसी का पक्ष नहीं ले सकते हैं और इस बारे में उन्होंने लिखित में भी अपना कथन दिया था.

याचिका में कहा गया है कि इन तथ्यों और परिस्थितियों तथा मामले के स्वरूप के मद्देनजर याचिकाकर्ता के लिये अटार्नी जनरल या सालिसीटर जनरल से धारा 15 के तहत अनुमति प्राप्त करना उचित नहीं है और इससे छूट के लिये वह अवमानना याचिका के साथ एक आवेदन भी दायर कर रहे हैं.

ZCZC
PRI GEN LGL NAT
.NEWDELHI LGD27
SC-AYODHYA-ADVOCATE
Ayodhya case: Rajeev Dhavan files contempt plea against ex govt official for threatening him
          New Delhi, Aug 30 (PTI) Senior advocate Rajeev Dhavan Friday filed a contempt plea against a former government official for allegedly threatening him for appearing for Muslim parties in the Ramjanam Bhoomi-Babri Masjid land dispute case in the Supreme Court.
          Dhavan, who appeared for lead petitioner M Siddiq and the All India Sunni Waqf Board, said he has received a letter dated August 14, 2019 from N Shanmugam, a retired Education Officer, threatening him for appearing for the Muslim parties.
          "This letter was sent as C/o. Supreme Court Bar Association and the Staff of Supreme Court Bar Association handed over the said letter to the Petitioner on August 22, 2019 near Bar Library-1.
          "The petitioner through his Advocate-on-Record Ejaz Maqbool submitted a letter dated August 23, 2019 along with the letter received from Prof N Shanmugam for initiating suo motu contempt petition against the said Respondent," the plea said.
          Dhavan has said in the plea that he has also received a WhatsApp message from a Rajasthan resident Sanjay Kalal Bajrangi which is also an attempt to interfere with the administration of justice before the apex court.
          He annexed the translated copy of the message along with his petition.
          He alleged that he has been accosted both at home and in the court premises with intimidating behaviour by several persons.
          Dhavan said that as per Section 15 of the Contempt of Courts Act, 1971, he has to seek prior permission of the Attorney General for initiating the present contempt petition.
          He, however, said he was not doing so because Attorney General K K Venugopal in the earlier round had appeared for the State of Uttar Pradesh in these matters.
          "Also, the petitioner is not approaching the Solicitor General for India because he is appearing in the said matters for the State of Uttar Pradesh and the petitioner while arguing the present case before a bench of three Judges had contended that the Solicitor General cannot take sides and also gave written submissions in this regard.
          "In view of the facts, circumstances and nature of the case it would not be desirable for the petitioner to approach Attorney or Solicitor General seeking permission as prescribed by Section 15 of the Contempt of Courts Act and an application for exemption is being filed along with this contempt petition," the plea said.
          The plea said that by sending the letter the alleged contemnor has committed criminal contempt because "he is intimidating a senior advocate who is appearing for a party/parties before the apex court and discharging his duties as a senior advocate and he ought not to have sent such a letter."
          "Exercise suo motu powers under Article 129 of the Constitution of India and Section 15 of the Contempt of Courts Act taking cognisance of the criminal contempt on the basis of the facts placed on record against the contemnor/opposite party for committing criminal contempt," the plea said. PTI PKS SJK
SA
08301851
NNNN
Last Updated : Sep 28, 2019, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.