ETV Bharat / bharat

अधीर रंजन ने 'हिंदू आतंक' को ठहराया 'जायज', भड़की भाजपा

कांग्रेस नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने 'हिंदू आतंक' जैसे शब्दों की सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि हिंदू आतंक को मक्का मस्जिद और प्रज्ञा ठाकुर के परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
कांग्रेस नेता और सांसद अधीर चौधरी
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 12:30 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 8:07 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने हिंदू आतंक पर फिर से एक ऐसा बयान दिया है, जिससे विवाद बढ़ सकता है. चौधरी ने हिंदू आतंक जैसे शब्द को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि हमें मक्का मस्जिद और प्रज्ञा ठाकुर के परिपेक्ष्य में इसे देखना चाहिए.

चौधरी ने कहा कि 'हिंदू आतंक' शब्द गढ़े जाने की एक अलग पृष्ठभूमि थी. उस समय मक्का मस्जिद में विस्फोट हुआ था और प्रज्ञा ठाकुर और अन्य को तब गिरफ्तार किया गया था.

भाजपा-कांग्रेस आमने सामने...

चौधरी ने कहा कि आतंकवादी हमेशा छलावा करते हैं. वे अपनी वास्तविक पहचान के साथ हमलों को अंजाम नहीं देते हैं. यह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार थी, जिसने हमले के बारे में सब कुछ बताया. बाद में संप्रग शासन के दौरान अजमल कसाब को फांसी भी दी गई.

इसे भी पढ़ें- मारिया की किताब पर पीयूष बोले- कांग्रेस ने 'हिंदू टेरर' के नाम पर रची थी गहरी साजिश

अधीर रंजन चौधरी पीयूष गोयल की उस टिप्पणी का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि 26/11 आतंकी हमले के दौरान कांग्रेस ने हिंदू आतंक जैसे मनगढ़ंत शब्दों को उछाला था.

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिंहा राव ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से एक्सपोज हो चुकी है. उन्होंने पूछा कि क्या 26/11 जैसी घटना के पीछे कोई भारतीय था. क्या कोई आईएसआई को मदद कर रहा था. क्या आतंकियों को हिंदू पहचान पत्र दिलाने की कोशिश की जा रही थी. क्या दिग्विजय सिंह हैंडलर का काम कर रहे थे. कांग्रेस को इसका जवाब देना चाहिए.

नई दिल्ली : लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने हिंदू आतंक पर फिर से एक ऐसा बयान दिया है, जिससे विवाद बढ़ सकता है. चौधरी ने हिंदू आतंक जैसे शब्द को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि हमें मक्का मस्जिद और प्रज्ञा ठाकुर के परिपेक्ष्य में इसे देखना चाहिए.

चौधरी ने कहा कि 'हिंदू आतंक' शब्द गढ़े जाने की एक अलग पृष्ठभूमि थी. उस समय मक्का मस्जिद में विस्फोट हुआ था और प्रज्ञा ठाकुर और अन्य को तब गिरफ्तार किया गया था.

भाजपा-कांग्रेस आमने सामने...

चौधरी ने कहा कि आतंकवादी हमेशा छलावा करते हैं. वे अपनी वास्तविक पहचान के साथ हमलों को अंजाम नहीं देते हैं. यह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार थी, जिसने हमले के बारे में सब कुछ बताया. बाद में संप्रग शासन के दौरान अजमल कसाब को फांसी भी दी गई.

इसे भी पढ़ें- मारिया की किताब पर पीयूष बोले- कांग्रेस ने 'हिंदू टेरर' के नाम पर रची थी गहरी साजिश

अधीर रंजन चौधरी पीयूष गोयल की उस टिप्पणी का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि 26/11 आतंकी हमले के दौरान कांग्रेस ने हिंदू आतंक जैसे मनगढ़ंत शब्दों को उछाला था.

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिंहा राव ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से एक्सपोज हो चुकी है. उन्होंने पूछा कि क्या 26/11 जैसी घटना के पीछे कोई भारतीय था. क्या कोई आईएसआई को मदद कर रहा था. क्या आतंकियों को हिंदू पहचान पत्र दिलाने की कोशिश की जा रही थी. क्या दिग्विजय सिंह हैंडलर का काम कर रहे थे. कांग्रेस को इसका जवाब देना चाहिए.

Last Updated : Mar 1, 2020, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.