नई दिल्ली : कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह घुसपैठिए हैं. हिंदुस्तान सबके लिए हैं, हिंदुस्तान किसी की जागीर है क्या है? सबका समान अधिकार है. अमित शाह और नरेंद्र मोदी जी आप खुद घुसपैठिएं हैं. घर आपका गुजरात आ गए दिल्ली आप खुद घुसपैठिएं हैं.
राष्ट्रीय नागरिक रजिस्ट्रर पर उन्होंने कहा कि अधिकार छीनने का हक किसी का नहीं है. यह हमारा देश है और हम वोट डालते हैं. तो हमें कागजात जुटाने का क्या जरूरत है. राष्ट्रीय नागरिक रजिस्ट्रर से गरीब लोग डरे हुए हैं.