मुंबई : वेस्टर्न रेलवे (डब्ल्यूआर) ने कहा कि मौजूदा 162 सबअर्बन सेवाओं में 40 अतिरिक्त सबअर्बन सेवाओं को जोड़ा जाएगा. रेलवे ने बताया कि यह सेवाएं आज से शुरू की जाएंगी. इसके बाद अब कुल 202 सेवाएं डब्ल्यूआर के सबअर्बन सेक्शन में संचालित की जाएंगी.
वेस्टर्न रेलवे ने कहा कि चर्चगेट-बोरीवली के बीच 20 नई सेवाएं चालू की जाएंगी. वहीं, नीचे की दिशा में बोरीवली-बोइसर के बीच दो सेवाएं शुरू होंगी.
उन्होंने कहा कि बोइसर-चर्चगेट और विरार-बोरीवली के बीच भी दो-दो नई सेवाएं चालू की जाएंगी.
पढ़ें : रेलवे 1 जुलाई से 12 अगस्त तक की नियमित ट्रेनों का किराया लौटाएगा