ETV Bharat / bharat

2050 तक भारत बनेगा दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था : अडानी - दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

उद्योगपति गौतम अडाणी ने जेपी मोर्गन इंडिया समिट को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की बुनियाद मजबूत है और 2050 तक भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश होगा.

उद्योगपति गौतम अडाणी
उद्योगपति गौतम अडाणी
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 7:16 PM IST

नई दिल्ली : दिग्गज उद्योगपति गौतम अडाणी ने जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में गिरावट के बारे में संकीर्ण सोचों को खारिज करते हुए कहा कि देश की बुनियाद मजबूत है और भारत 2050 तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश होगा. उन्होंने यह भी कहा कि व्यापार अवसरों के मामले में देश दुनिया के अन्य समकक्ष देशों के मुकाबले बेहतर स्थिति में है.

जेपी मोर्गन इंडिया समिट में अडाणी समूह के चेयरमैन ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम पासा पलटने वाला साबित होगा.

उन्होंने कहा कि मैं बिना झिझक के कहना चाहूंगा कि मेरे विचार से अगले तीन दशकों में भारत दुनिया के लिये व्यापार के लिहाज से सबसे बड़ा अवसर होगा.

अडाणी ने कहा कि भारत की भू-रणनीतिक स्थिति और बड़ा बाजार उसे अपने समकक्ष देशों के मुकाबले बेहतर बनाता है. उन्होंने कहा कि महामारी के दूसरी तरफ भारत में अवसर तेजी से बढ़ेंगे.

उन्होंने कहा कि जीडीपी गणित के प्रशंसकों के लिये कुछ आंकाड़ों पर गौर करते हैं. वर्ष 1990 में वैश्विक जीडीपी 38,000 अरब डॉलर था. आज 30 साल बाद यह आंकड़ा 90,000 अरब डॉलर है. अगले तीस साल में यानी 2050 में जीडीपी 1,70,000 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है. उस समय तक भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश होगा.

देश की आर्थिक वृद्धि दर में चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 23.9 प्रतिशत की गिरावट आयी है. इसकी एक प्रमुख वजह महामारी और लॉकडाउन है. पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में चार दशक में पहली बार अर्थव्यवस्था में गिरावट का अनुमान है.

यह भी पढ़ें-भारत पर दांव लगाने का बेहतरीन समय: गौतम अडाणी

उद्योगपति ने कहा कि वैश्विक संकट के कारण देश को जो थोड़े समय के लिए झटका लगा है, उसके कारण संभावनाओं और क्षमताओं को खारिज नहीं कर सकते, क्योंकि उसकी बुनियाद अभी भी अक्षुण्ण बना हुआ है.

उन्होंने कहा कि आज अर्थव्यवस्था का स्थिति के आकलन के लिये जीडीपी का आकलन मुख्य आधार बन गया है. यह नहीं देखा जा रहा कि देश अगले एक दशक में कैसा हो सकता है. मेरे विचार से धैर्य और दीर्घकालीन रणनीति तथा सबसे महत्वपूर्ण सरकार के व्यापार एजेंडे के साथ तालमेल एक बेहतर मूल्य सृजित करता है.

भारत के समक्ष चुनौतियों के बारे में अडाणी ने कहा कि देश को अगले दशक तक 1500 से 2000 अरब डॉलर पूंजी की जरूरत है. लेकिन राष्ट्रीय निवेश और बुनियादी ढांचा कोष जैसे संरचनात्मक सुधारों के बावजूद पूंजी ढांचा चुनौतियां तथा अधिकार प्राप्त और स्वतंत्र नियामकों की कमी देश निर्माण और निवेश अवसरों के रास्ते में बाधा बने हुए हैं.

उन्होंने कहा कि एक उद्यमी के रूप में मैं आशावादी हूं और इसीलिए मुझे अवसर दिख रहे हैं. हो सकता है, आप जो देख रहे हैं, उससे यह अलग हो. मैं इस बात को मानता हूं कि अल्पकालीन सोच के आधार पर आप दीर्घकालीन भविष्य का निर्माण नहीं कर सकते.

अडाणी ने मंच से कहा कि वह सभी देशों को पश्चिमी देशों की वृद्धि के गणित के नजरिए से देखना बंद करे.

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की खासियत अलग है. उसे एक ही चश्मे से नहीं देखा जा सकता और हमें यह स्वीकार करना चाहिए कि विभिन्न देशों के लोकतंत्र और पूंजीवाद का अपना रूप-रंग होगा.

अडाणी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम पासा पलटने वाला साबित होगा. कोविड-19 संकट से आपूर्ति व्यवस्था की समस्या का पता चला. भारत उस व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ डिजिटल बदलाव की दिशा में ठोस काम कर रहा है, इससे अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण में मदद मिलेगी.

नई दिल्ली : दिग्गज उद्योगपति गौतम अडाणी ने जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में गिरावट के बारे में संकीर्ण सोचों को खारिज करते हुए कहा कि देश की बुनियाद मजबूत है और भारत 2050 तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश होगा. उन्होंने यह भी कहा कि व्यापार अवसरों के मामले में देश दुनिया के अन्य समकक्ष देशों के मुकाबले बेहतर स्थिति में है.

जेपी मोर्गन इंडिया समिट में अडाणी समूह के चेयरमैन ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम पासा पलटने वाला साबित होगा.

उन्होंने कहा कि मैं बिना झिझक के कहना चाहूंगा कि मेरे विचार से अगले तीन दशकों में भारत दुनिया के लिये व्यापार के लिहाज से सबसे बड़ा अवसर होगा.

अडाणी ने कहा कि भारत की भू-रणनीतिक स्थिति और बड़ा बाजार उसे अपने समकक्ष देशों के मुकाबले बेहतर बनाता है. उन्होंने कहा कि महामारी के दूसरी तरफ भारत में अवसर तेजी से बढ़ेंगे.

उन्होंने कहा कि जीडीपी गणित के प्रशंसकों के लिये कुछ आंकाड़ों पर गौर करते हैं. वर्ष 1990 में वैश्विक जीडीपी 38,000 अरब डॉलर था. आज 30 साल बाद यह आंकड़ा 90,000 अरब डॉलर है. अगले तीस साल में यानी 2050 में जीडीपी 1,70,000 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है. उस समय तक भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश होगा.

देश की आर्थिक वृद्धि दर में चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 23.9 प्रतिशत की गिरावट आयी है. इसकी एक प्रमुख वजह महामारी और लॉकडाउन है. पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में चार दशक में पहली बार अर्थव्यवस्था में गिरावट का अनुमान है.

यह भी पढ़ें-भारत पर दांव लगाने का बेहतरीन समय: गौतम अडाणी

उद्योगपति ने कहा कि वैश्विक संकट के कारण देश को जो थोड़े समय के लिए झटका लगा है, उसके कारण संभावनाओं और क्षमताओं को खारिज नहीं कर सकते, क्योंकि उसकी बुनियाद अभी भी अक्षुण्ण बना हुआ है.

उन्होंने कहा कि आज अर्थव्यवस्था का स्थिति के आकलन के लिये जीडीपी का आकलन मुख्य आधार बन गया है. यह नहीं देखा जा रहा कि देश अगले एक दशक में कैसा हो सकता है. मेरे विचार से धैर्य और दीर्घकालीन रणनीति तथा सबसे महत्वपूर्ण सरकार के व्यापार एजेंडे के साथ तालमेल एक बेहतर मूल्य सृजित करता है.

भारत के समक्ष चुनौतियों के बारे में अडाणी ने कहा कि देश को अगले दशक तक 1500 से 2000 अरब डॉलर पूंजी की जरूरत है. लेकिन राष्ट्रीय निवेश और बुनियादी ढांचा कोष जैसे संरचनात्मक सुधारों के बावजूद पूंजी ढांचा चुनौतियां तथा अधिकार प्राप्त और स्वतंत्र नियामकों की कमी देश निर्माण और निवेश अवसरों के रास्ते में बाधा बने हुए हैं.

उन्होंने कहा कि एक उद्यमी के रूप में मैं आशावादी हूं और इसीलिए मुझे अवसर दिख रहे हैं. हो सकता है, आप जो देख रहे हैं, उससे यह अलग हो. मैं इस बात को मानता हूं कि अल्पकालीन सोच के आधार पर आप दीर्घकालीन भविष्य का निर्माण नहीं कर सकते.

अडाणी ने मंच से कहा कि वह सभी देशों को पश्चिमी देशों की वृद्धि के गणित के नजरिए से देखना बंद करे.

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की खासियत अलग है. उसे एक ही चश्मे से नहीं देखा जा सकता और हमें यह स्वीकार करना चाहिए कि विभिन्न देशों के लोकतंत्र और पूंजीवाद का अपना रूप-रंग होगा.

अडाणी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम पासा पलटने वाला साबित होगा. कोविड-19 संकट से आपूर्ति व्यवस्था की समस्या का पता चला. भारत उस व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ डिजिटल बदलाव की दिशा में ठोस काम कर रहा है, इससे अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण में मदद मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.