नई दिल्ली : अभिनेता सोनू सूद को भारतीय चुनाव आयोग ने पंजाब राज्य का स्टेट आइकॉन चुना है. सोनू ने इस सम्मान पर खुशी जाहिर की और कहा कि वह इससे सम्मानित महसूस कर रहे हैं.
सोनू ने लॉकडाउन के दौरान हजारों लोगों की मदद की थी. वह लगातार दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे थे, ताकि वे अपने घरों तक पहुंच सकें.
साथ ही सोनू ने मजदूरों के अलावा कई अन्य लोगों को फेस शील्ड, खाना, मोबाइल फोन और अन्य चीजों से मदद की.
कुछ दिनों पहले सोनू ने कहा था कि वह अपनी आत्मकथा लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम 'मैं मसीहा नहीं हूं' है.