ETV Bharat / bharat

बिहार : जमीन विवाद में तेजाब से हमला, 50 लोग घायल - दो पक्षों में जमीनी विवाद

बिहार के सारण जिले में दो पक्षों में जमीनी विवाद हुआ, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तेजाब से हमला कर दिया. घटना में 50 लोग घायल हो गए. पुलिस ने छानबीन करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.

जमीन विवाद में तेजाब से हमला
जमीन विवाद में तेजाब से हमला
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 5:47 PM IST

सारणः जिले में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष पर तेजाब फेंक दिया गया. इस हमले में करीब 50 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

गंभीर रूप से जख्मी 3 लोगों को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है. स्थानीय डॉ. अवधेश सिंह के नर्सिंग होम में 25 घालय भर्ती हैं, जबकि बाकी घायलों का इलाज अन्य अस्पतालों में चल रहा है.

दाऊदपुर थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला दाऊदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर पंचायत के चैतपुर गांव का है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. दो आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया है.

जानकारी के अनुसार गांव निवासी रामचंद्र साह और संजय साह के बीच एक जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर दोनों पक्ष आज भिड़ गए.

जमीन विवाद में तेजाब से हमला

चाचा-भतीजे के बीच का मामला
थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि चाचा और भतीजे के बीच जमीनी विवाद चल रहा है. इसी को लेकर दोनों पक्षों में आज झड़प हुई. इसी क्रम में रामचंद्र साह के पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के लोगों पर अचानक तेजाब से भरे पांच बोतलों से हमला कर दिया.

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी थी. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए घटनास्थल पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

सारणः जिले में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष पर तेजाब फेंक दिया गया. इस हमले में करीब 50 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

गंभीर रूप से जख्मी 3 लोगों को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है. स्थानीय डॉ. अवधेश सिंह के नर्सिंग होम में 25 घालय भर्ती हैं, जबकि बाकी घायलों का इलाज अन्य अस्पतालों में चल रहा है.

दाऊदपुर थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला दाऊदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर पंचायत के चैतपुर गांव का है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. दो आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया है.

जानकारी के अनुसार गांव निवासी रामचंद्र साह और संजय साह के बीच एक जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर दोनों पक्ष आज भिड़ गए.

जमीन विवाद में तेजाब से हमला

चाचा-भतीजे के बीच का मामला
थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि चाचा और भतीजे के बीच जमीनी विवाद चल रहा है. इसी को लेकर दोनों पक्षों में आज झड़प हुई. इसी क्रम में रामचंद्र साह के पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के लोगों पर अचानक तेजाब से भरे पांच बोतलों से हमला कर दिया.

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी थी. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए घटनास्थल पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.