ETV Bharat / bharat

ट्रैक्टर चालक की लापरवाही ने ली बाइक चालक की जान, देखें वीडियो - कर्नाटक रायचुर

कर्नाटक के रायचुर में ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण दूसरे वाहन से बचने की कोशिश के दौरान एक ट्रक से टकराकर बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. पढे़ं पूरा विवरण.....

accident-kills-bike-driver-cctv-footage
वेंकटेश
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 7:17 PM IST

बेंगलुरु : किसी की थोड़ी सी लापरवाही दूसरे के लिए मौत का कारण भी बन सकती है. ऐसा ही मामला आज देखने को मिला, जहां एक ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण बाइक चालक को अपनी जान गंवानी पड़ी. घटना कर्नाटक के रायचुर में की है, जहां ट्रैक्टर को बचने की कोशिश में ट्रक और बाइक आपस में टकरा गए। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि यह हादसा रायचूर में स्थित नन्देशेश्वर मंदिर के पास हाईवे पर हुआ.

वहीं मृतक की पहचान आईडीएमएस लेआउट निवासी वेंकटेश (40) के रूप में हुई है.

बाइस सवार की मौत, वारदात CCTV में कैद

पढ़ें : कर्नाटक : चॉकलेट का लालच देकर 4 वर्षीया मासूम से बलात्कार, आरोपी फरार

बता दें कि वेंकटेश गेस्कम में पार्ट टाइम जॉब करते थे.

वहीं घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. फिलहाल मामला ट्रैफिक थाने में दर्ज किया गया.

बेंगलुरु : किसी की थोड़ी सी लापरवाही दूसरे के लिए मौत का कारण भी बन सकती है. ऐसा ही मामला आज देखने को मिला, जहां एक ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण बाइक चालक को अपनी जान गंवानी पड़ी. घटना कर्नाटक के रायचुर में की है, जहां ट्रैक्टर को बचने की कोशिश में ट्रक और बाइक आपस में टकरा गए। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि यह हादसा रायचूर में स्थित नन्देशेश्वर मंदिर के पास हाईवे पर हुआ.

वहीं मृतक की पहचान आईडीएमएस लेआउट निवासी वेंकटेश (40) के रूप में हुई है.

बाइस सवार की मौत, वारदात CCTV में कैद

पढ़ें : कर्नाटक : चॉकलेट का लालच देकर 4 वर्षीया मासूम से बलात्कार, आरोपी फरार

बता दें कि वेंकटेश गेस्कम में पार्ट टाइम जॉब करते थे.

वहीं घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. फिलहाल मामला ट्रैफिक थाने में दर्ज किया गया.

Intro:Body:

Raichur: Bike rider died on spot as lorry collided to his bike while trying to avoid another vehicle. Incident happened at highway near Nandeeshwara temple of Raichur. Venktesh(40), resident of IDMS Layout has died. He was working in GESCOm on contract basis. 



Lorry driver escaped after an incident. Case has failed in Traffic police station.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.