बेंगलुरु : किसी की थोड़ी सी लापरवाही दूसरे के लिए मौत का कारण भी बन सकती है. ऐसा ही मामला आज देखने को मिला, जहां एक ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण बाइक चालक को अपनी जान गंवानी पड़ी. घटना कर्नाटक के रायचुर में की है, जहां ट्रैक्टर को बचने की कोशिश में ट्रक और बाइक आपस में टकरा गए। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि यह हादसा रायचूर में स्थित नन्देशेश्वर मंदिर के पास हाईवे पर हुआ.
वहीं मृतक की पहचान आईडीएमएस लेआउट निवासी वेंकटेश (40) के रूप में हुई है.
पढ़ें : कर्नाटक : चॉकलेट का लालच देकर 4 वर्षीया मासूम से बलात्कार, आरोपी फरार
बता दें कि वेंकटेश गेस्कम में पार्ट टाइम जॉब करते थे.
वहीं घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. फिलहाल मामला ट्रैफिक थाने में दर्ज किया गया.