ETV Bharat / bharat

राजस्थान ऑडियो टेप मामला : गृह मंत्रालय ने मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट

author img

By

Published : Jul 18, 2020, 6:29 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 10:29 PM IST

rajasthan politics
सियासी संकट

22:07 July 18

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

फोन टैपिंग मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान के मुख्य सचिव राजीव स्वरुप से रिपोर्ट मांगी है.

19:19 July 18

बीटीपी के दो विधायकों ने गहलोत सरकार को खुला समर्थन दिया

राजस्थान में भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दोनों विधायकों ने स्पष्ट किया कि वह अपने पार्टी आलाकमान की अनुमति से अशोक गहलोत सरकार के समर्थन में हैं. राज्य के मौजूदा राजनीतिक संकट के बीच इन विधायकों ने पहली बार खुलकर यह बात कही है. इन विधायकों ने शनिवार को यहां कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की. बीटीपी विधायक राजकुमार रोत एवं रामप्रसाद इस अवसर पर भी मौजूद थे.

इन विधायकों ने कहा कि उनके पार्टी अध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार को सशर्त समर्थन देने पर सहमति जताई है. बीटीपी के विधायक एवं प्रदेश पदाधिकारी बाद में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मिले.

17:34 July 18

आरोपियों का वॉइस सैंपल देने से इनकार

ऑडियो टेप मामले में कथित आरोपी आरोपी अशोक सिंह और भरत मलानी ने आगे की जांच के लिए अपनी आवाज के सैंपल देने से इनकार कर दिया.

17:32 July 18

अदालत ने संजय जैन को चार दिन की रिमांड पर भेजा

जयपुर की एक अदालत ने संजय जैन को राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) की चार दिन की रिमांड पर भेज दिया.

17:31 July 18

जानकारी देते कटारिया

भाजपा नेताओं को बदनाम करने की कोशिश में कांग्रेस : कटारिया

राजस्थान की राजनीति में चल रही सियासी उठापटक के बीच शनिवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. कटारिया ने कहा कि फर्जी ऑडियो के जरिए बीजेपी पार्टी के नेताओं को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसमें कभी भी कामयाब नहीं होगी. 

कटारिया ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के नाम को बदनाम किया जाता है तो कष्ट होना उसके लिए लाजमी है. किसी व्यक्ति को झूठे तरीके से बदनाम करोगे तो उसको कष्ट भी होगा और उसके स्वाभिमान को भी ठेस पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे में वह व्यक्ति एफआईआर दर्ज कराएगा

17:27 July 18

मीडिया को जानकारी देते राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष

भाजपा फोन टेपिंग और जासूसी में एक्सपर्ट: कांग्रेस अध्यक्ष

फेयर माउंट होटल के बाहर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि बागी विधायक पार्टी में आते हैं और भूल स्वीकार करते हैं तो उनके प्रति सहानुभूति रखी जाएगी. आज भी पार्टी ने उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. 

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा खुद फोन टेपिंग और जासूसी में एक्सपर्ट है और अब हम पर एक तरीके का आरोप लगा रही है क्या यह सही है. यह बातें इसलिए हो रही है क्योंकि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का नाम आ रहा है. खुद विश्वेंद्र सिंह ने पिछली बार राजेंद्र राठौड़ पर फोन टेप करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि एसओजी की टीम को इसलिए रोका गया क्योंकि वह चोर दरवाजे से उन विधायकों को निकालना चाहते थे.

17:25 July 18

मीडिया को जानकारी देते रघु शर्मा

मंंत्री रघुराम शर्मा ने कहा -सीबीआई का गलत इस्तेमाल हो रहा

राजस्थान की सियासी उठापटक के बीच होटल फेयरमाउंट में कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी जारी है. बीजेपी नेता संबित पात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शनिवार को कांग्रेस की ओर से भी होटल फेयरमाउंट के बाहर प्रेस वार्ता की गई. प्रेस वार्ता करते हुए कांग्रेस सरकार के मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि हाईकोर्ट में पैरवी करने के लिए वकील भी कांग्रेस विचारधारा के नहीं ढूंढे गए.

मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट में पैरवी कर रहे हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी को कौन नहीं जानता. वकील तो कम से कम कांग्रेस विचारधारा को ढूंढ लेते. धर्मेंद्र राठौड़ और राजीव अरोड़ा जो मुख्यमंत्री के करीब थे. उनपर इनकम टैक्स के छापे डालकर क्या साबित किया जा रहा है. संवैधानिक संस्थाओं ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई का गलत इस्तेमाल हो रहा है. इन संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादा को तार-तार कर दिया गया.

17:18 July 18

एसीबी ने भी दर्ज की प्राथमिकी

एसीबी ने दर्ज की प्राथमिकी

जयपुर : राजस्थान के ऑडियो टेप मामले में राजस्थान पुलिस के विशेष कार्यबल (एसओजी) के बाद अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भी एक प्राथमिकी दर्ज की है. गुरुवार रात सामने आए ऑडियो टेप में कथित तौर पर राज्य की कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त की बात की जा रही है.

एसीबी के महानिदेशक आलोक त्रिपाठी ने बताया कि कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी से मिली शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में भंवर लाल शर्मा की संजय जैन और गजेंद्र सिंह से कथित बातचीत का जिक्र भी किया गया है.

त्रिपाठी ने संवाददाताओं से कहा,'हम इन ऑडियो क्लिप को जांच के लिए फोरेंसिक प्रयोगशाला को भेजेंगे.'

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को एक ऑडियो सामने आया जिसमें कथित तौर पर कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह व संजय जैन की आवाज है.

कांग्रेस ने इस ऑडियो का हवाला देते हुए शेखावत को गिरफ्तार करने की मांग की है और आरोप लगाया है कि वे पार्टी के एक बागी विधायक के साथ मिलकर अशोक गहलोत सरकार को गिराने की साजिश में शामिल हैं, हालांकि शेखावत ने कहा है कि ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है और वे किसी भी जांच के लिए तैयार हैं.

एसओजी इस मामले में दो एफआईआर पहले ही दर्ज कर चुकी है.

22:07 July 18

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

फोन टैपिंग मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान के मुख्य सचिव राजीव स्वरुप से रिपोर्ट मांगी है.

19:19 July 18

बीटीपी के दो विधायकों ने गहलोत सरकार को खुला समर्थन दिया

राजस्थान में भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दोनों विधायकों ने स्पष्ट किया कि वह अपने पार्टी आलाकमान की अनुमति से अशोक गहलोत सरकार के समर्थन में हैं. राज्य के मौजूदा राजनीतिक संकट के बीच इन विधायकों ने पहली बार खुलकर यह बात कही है. इन विधायकों ने शनिवार को यहां कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की. बीटीपी विधायक राजकुमार रोत एवं रामप्रसाद इस अवसर पर भी मौजूद थे.

इन विधायकों ने कहा कि उनके पार्टी अध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार को सशर्त समर्थन देने पर सहमति जताई है. बीटीपी के विधायक एवं प्रदेश पदाधिकारी बाद में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मिले.

17:34 July 18

आरोपियों का वॉइस सैंपल देने से इनकार

ऑडियो टेप मामले में कथित आरोपी आरोपी अशोक सिंह और भरत मलानी ने आगे की जांच के लिए अपनी आवाज के सैंपल देने से इनकार कर दिया.

17:32 July 18

अदालत ने संजय जैन को चार दिन की रिमांड पर भेजा

जयपुर की एक अदालत ने संजय जैन को राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) की चार दिन की रिमांड पर भेज दिया.

17:31 July 18

जानकारी देते कटारिया

भाजपा नेताओं को बदनाम करने की कोशिश में कांग्रेस : कटारिया

राजस्थान की राजनीति में चल रही सियासी उठापटक के बीच शनिवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. कटारिया ने कहा कि फर्जी ऑडियो के जरिए बीजेपी पार्टी के नेताओं को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसमें कभी भी कामयाब नहीं होगी. 

कटारिया ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के नाम को बदनाम किया जाता है तो कष्ट होना उसके लिए लाजमी है. किसी व्यक्ति को झूठे तरीके से बदनाम करोगे तो उसको कष्ट भी होगा और उसके स्वाभिमान को भी ठेस पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे में वह व्यक्ति एफआईआर दर्ज कराएगा

17:27 July 18

मीडिया को जानकारी देते राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष

भाजपा फोन टेपिंग और जासूसी में एक्सपर्ट: कांग्रेस अध्यक्ष

फेयर माउंट होटल के बाहर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि बागी विधायक पार्टी में आते हैं और भूल स्वीकार करते हैं तो उनके प्रति सहानुभूति रखी जाएगी. आज भी पार्टी ने उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. 

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा खुद फोन टेपिंग और जासूसी में एक्सपर्ट है और अब हम पर एक तरीके का आरोप लगा रही है क्या यह सही है. यह बातें इसलिए हो रही है क्योंकि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का नाम आ रहा है. खुद विश्वेंद्र सिंह ने पिछली बार राजेंद्र राठौड़ पर फोन टेप करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि एसओजी की टीम को इसलिए रोका गया क्योंकि वह चोर दरवाजे से उन विधायकों को निकालना चाहते थे.

17:25 July 18

मीडिया को जानकारी देते रघु शर्मा

मंंत्री रघुराम शर्मा ने कहा -सीबीआई का गलत इस्तेमाल हो रहा

राजस्थान की सियासी उठापटक के बीच होटल फेयरमाउंट में कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी जारी है. बीजेपी नेता संबित पात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शनिवार को कांग्रेस की ओर से भी होटल फेयरमाउंट के बाहर प्रेस वार्ता की गई. प्रेस वार्ता करते हुए कांग्रेस सरकार के मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि हाईकोर्ट में पैरवी करने के लिए वकील भी कांग्रेस विचारधारा के नहीं ढूंढे गए.

मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट में पैरवी कर रहे हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी को कौन नहीं जानता. वकील तो कम से कम कांग्रेस विचारधारा को ढूंढ लेते. धर्मेंद्र राठौड़ और राजीव अरोड़ा जो मुख्यमंत्री के करीब थे. उनपर इनकम टैक्स के छापे डालकर क्या साबित किया जा रहा है. संवैधानिक संस्थाओं ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई का गलत इस्तेमाल हो रहा है. इन संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादा को तार-तार कर दिया गया.

17:18 July 18

एसीबी ने भी दर्ज की प्राथमिकी

एसीबी ने दर्ज की प्राथमिकी

जयपुर : राजस्थान के ऑडियो टेप मामले में राजस्थान पुलिस के विशेष कार्यबल (एसओजी) के बाद अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भी एक प्राथमिकी दर्ज की है. गुरुवार रात सामने आए ऑडियो टेप में कथित तौर पर राज्य की कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त की बात की जा रही है.

एसीबी के महानिदेशक आलोक त्रिपाठी ने बताया कि कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी से मिली शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में भंवर लाल शर्मा की संजय जैन और गजेंद्र सिंह से कथित बातचीत का जिक्र भी किया गया है.

त्रिपाठी ने संवाददाताओं से कहा,'हम इन ऑडियो क्लिप को जांच के लिए फोरेंसिक प्रयोगशाला को भेजेंगे.'

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को एक ऑडियो सामने आया जिसमें कथित तौर पर कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह व संजय जैन की आवाज है.

कांग्रेस ने इस ऑडियो का हवाला देते हुए शेखावत को गिरफ्तार करने की मांग की है और आरोप लगाया है कि वे पार्टी के एक बागी विधायक के साथ मिलकर अशोक गहलोत सरकार को गिराने की साजिश में शामिल हैं, हालांकि शेखावत ने कहा है कि ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है और वे किसी भी जांच के लिए तैयार हैं.

एसओजी इस मामले में दो एफआईआर पहले ही दर्ज कर चुकी है.

Last Updated : Jul 18, 2020, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.