नई दिल्ली: जनता दल यूनियन (जदयू) के प्रधान महासचिव केसी त्यागी से ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (AASU) के चीफ एडवाइजर समुज्जल भट्टाचार्य और दीपांकर कुमार नाथ ने मुलाकात की.
उन्होंने जेडीयू से 2016 नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में समर्थन बनाए रखने की मांग की. जेडीयू ने अपने घोषणा पत्र में भी इस बिल का विरोध करने की बात की है.
इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए केसी त्यागी ने बताया कि AASU के आग्रह को जेडीयू ने मान लिया है, जेडीयू नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करते रहेगी.
त्यागी ने कहा कि 14 अप्रैल को पार्टी का मेनिफेस्टो आएगा और पूरी उम्मीद है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार इस बिल के मुद्दे को अपने मेनिफेस्टो में रखेंगे. आने वाले समय में भी संसद में यह बिल पास नहीं होगा, यह बिल बीजेपी के मेनिफेस्टो में है.