ETV Bharat / bharat

नागरिकता संशोधन बिल: JDU से मिले असम के नेता, केंद्र के रूख का विरोध करने की अपील - नागरिकता संशोधन बिल

नागरिकता संशोधन बिल का विरोध कर रही JDU ने आगे भी इस बिल का विरोध करने की बात कही है.

केसी त्यागी
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 4:34 PM IST

Updated : Apr 10, 2019, 5:57 PM IST

नई दिल्ली: जनता दल यूनियन (जदयू) के प्रधान महासचिव केसी त्यागी से ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (AASU) के चीफ एडवाइजर समुज्जल भट्टाचार्य और दीपांकर कुमार नाथ ने मुलाकात की.

उन्होंने जेडीयू से 2016 नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में समर्थन बनाए रखने की मांग की. जेडीयू ने अपने घोषणा पत्र में भी इस बिल का विरोध करने की बात की है.

इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए केसी त्यागी ने बताया कि AASU के आग्रह को जेडीयू ने मान लिया है, जेडीयू नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करते रहेगी.

बैठक की जानकारी देते केसी त्यागी.
बता दें, AASU के सदस्यों का मानना है कि यह बिल नार्थ-ईस्ट के कल्चर के खिलाफ है. सरकार इस बिल को राज्यसभा में पास कराने में असफल नहीं हो पाई. राज्यसभा में जेडीयू के 6 सांसदों के समर्थन के बिना यह बिल पास होना मुश्किल है.
etvbharat
केसी त्यागी के साथ AASU के सदस्य

त्यागी ने कहा कि 14 अप्रैल को पार्टी का मेनिफेस्टो आएगा और पूरी उम्मीद है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार इस बिल के मुद्दे को अपने मेनिफेस्टो में रखेंगे. आने वाले समय में भी संसद में यह बिल पास नहीं होगा, यह बिल बीजेपी के मेनिफेस्टो में है.

नई दिल्ली: जनता दल यूनियन (जदयू) के प्रधान महासचिव केसी त्यागी से ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (AASU) के चीफ एडवाइजर समुज्जल भट्टाचार्य और दीपांकर कुमार नाथ ने मुलाकात की.

उन्होंने जेडीयू से 2016 नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में समर्थन बनाए रखने की मांग की. जेडीयू ने अपने घोषणा पत्र में भी इस बिल का विरोध करने की बात की है.

इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए केसी त्यागी ने बताया कि AASU के आग्रह को जेडीयू ने मान लिया है, जेडीयू नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करते रहेगी.

बैठक की जानकारी देते केसी त्यागी.
बता दें, AASU के सदस्यों का मानना है कि यह बिल नार्थ-ईस्ट के कल्चर के खिलाफ है. सरकार इस बिल को राज्यसभा में पास कराने में असफल नहीं हो पाई. राज्यसभा में जेडीयू के 6 सांसदों के समर्थन के बिना यह बिल पास होना मुश्किल है.
etvbharat
केसी त्यागी के साथ AASU के सदस्य

त्यागी ने कहा कि 14 अप्रैल को पार्टी का मेनिफेस्टो आएगा और पूरी उम्मीद है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार इस बिल के मुद्दे को अपने मेनिफेस्टो में रखेंगे. आने वाले समय में भी संसद में यह बिल पास नहीं होगा, यह बिल बीजेपी के मेनिफेस्टो में है.

Intro:नयी दिल्ली- जदयू के प्रधान महासचिव kc त्यागी से all assam स्टूडेंट यूनियन के चीफ एडवाइजर samujjal भट्टाचार्य और उसके प्रेसिडेंट dipanka कुमार नाथ ने मुलाकात की, दोनों ने आग्रह किया कि 2016 citizen amendment बिल के विरोध वाले अपने पुराने स्टैंड पर jdu कायम रहे और jdu अपने मेनिफेस्टो में भी इस बात का जिक्र करे कि वह citizen अमेंडमेंट बिल का विरोध करते रहेगी

वीडियो में samujjal भाटाचार्य, dipanka कुमार नाथ, kc त्यागी की बाइट है


Body:kc त्यागी ने कहा कि aasu के आग्रह को jdu ने मान लिया है, citizen अमेंडमेंट बिल का jdu विरोध करते रहेगी, यह बिल नार्थ east के कल्चर के खिलाफ है, केंद्र सरकार राज्य सभा में इस बिल को पास नहीं करा सकती थी क्योंकि jdu के राज्यसभा में 6 सांसद हैं और jdu बिल के खिलाफ थी इसलिए बिल को सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था, सरकार अकेले इस बिल को राज्यसभा में पारित करा ही नहीं सकती थी क्योंकि बिना जदयू के उनके पास पर्याप्त संख्या नहीं थी




Conclusion:kc त्यागी ने कहा कि 14 अप्रैल को jdu का मेनिफेस्टो आएगा और पूरी उम्मीद है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार इस बात को मेनिफेस्टो में डलवा देंगे कि सिटीजन अमेंडमेंट बिल का विरोध जदयू करते रहेगी, आने वाले समय में भी संसद में सिटिजन अमेंडमेंट बिल पास नहीं होगा, यह बिल bjp के मेनिफेस्टो में है न कि उसके साहियोगी दलों के

बता दें bjp ने अपने घोषणा पत्र में नागरीकता संसोधन बिल पर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराई है
Last Updated : Apr 10, 2019, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.