नई दिल्ली : मथुरा और वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव आज धूमधाम से मनाया जाएगा. इस पर्व को मनाने दूर-दूर से भक्त मथुरा और वृंदावन पहुंच रहे हैं. दोनों ही जगह मंदिरों में खासी भीड़ उमड़ने का अनुमान है. जन्माष्टमी (janmashtami) के मौके पर मथुरा में स्थित भगवान श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में शनिवार को सुबह-सुबह आरती की गई.
श्रीकृष्ण और राधा रानी की आरती ढोल नगाड़ों के साथ पूरे हर्षोल्लास से की गई. इस दौरान भक्त भी बड़ी संख्या में मंदिर में मौजूद रहे.
जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण ने धरती पर जन्म लिया था. मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद यानी भादो महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ है.
पढ़ें: SPECIAL : बाल, सखा, प्रेमी या ज्ञानी किस रूप में कान्हा लगते हैं आपको अच्छे
कृष्ण का जीवन उत्साह से जीने की सीख देता है और अपने से बढ़कर बड़े संदर्भ में भलाई और समाज कल्याण के लिए प्रेरित करता है.