ETV Bharat / bharat

केस दर्ज होने के बाद कांग्रेस विधायक मसूद बोले, आतंकवाद का समर्थक नहीं - आतंकवाद का समर्थक नहीं

फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन करना कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को महंगा पड़ गया. पुलिस ने आरिफ मसूद समेत दो हजार लोगों पर धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की है. इसको लेकर एमएलए आरिफ मसूद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.

Aarif Masood
आरिफ मसूद
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 5:57 PM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के इकबाल मैदान में फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन करने पर पुलिस ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद समेत दो हजार लोगों पर धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर दर्ज होने के बाद आरिफ मसूद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि पावर का इस्तेमाल करके उन पर एफआईआर दर्ज की गई है. अब वह इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे.

आरिफ मसूद का साक्षात्कार

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि इस मामले में कोई भी मजहब की बात नहीं कर रहा है. सभी आतंकवाद को लेकर ट्वीट और बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद का सपोर्ट नहीं करते हैं, लेकिन जिस तरह से फ्रांस के राष्ट्रपति ने मजहब के बारे में टिप्पणी की है तो उससे मुस्लिम समुदाय के लोग आहत हैं. इसके लिए फ्रांस के राष्ट्रपति को माफी मांगनी चाहिए. आरिफ मसूद ने कहा कि आतंकवादी हमला बिल्कुल गलत है. इसकी हम लोग निंदा करते हैं और कभी भी आतंकवाद का समर्थन नहीं किया है.

यह भी पढ़ें- भोपाल में मुस्लिम समाज ने फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ किया प्रदर्शन

एफआईआर दर्ज होने पर विधायक आरिफ मसूद ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने को लेकर दो हजार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. कोई भी नारेबाजी या हुड़दंग नहीं हुआ. वहीं चुनावी रैलियों और सभाओं में हजारों की भीड़ उमड़ रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभाओं में तो मंच पर ही 200 से 500 की भीड़ रहती है. इन सभाओं में भी कोई कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहा है.

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के इकबाल मैदान में फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन करने पर पुलिस ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद समेत दो हजार लोगों पर धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर दर्ज होने के बाद आरिफ मसूद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि पावर का इस्तेमाल करके उन पर एफआईआर दर्ज की गई है. अब वह इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे.

आरिफ मसूद का साक्षात्कार

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि इस मामले में कोई भी मजहब की बात नहीं कर रहा है. सभी आतंकवाद को लेकर ट्वीट और बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद का सपोर्ट नहीं करते हैं, लेकिन जिस तरह से फ्रांस के राष्ट्रपति ने मजहब के बारे में टिप्पणी की है तो उससे मुस्लिम समुदाय के लोग आहत हैं. इसके लिए फ्रांस के राष्ट्रपति को माफी मांगनी चाहिए. आरिफ मसूद ने कहा कि आतंकवादी हमला बिल्कुल गलत है. इसकी हम लोग निंदा करते हैं और कभी भी आतंकवाद का समर्थन नहीं किया है.

यह भी पढ़ें- भोपाल में मुस्लिम समाज ने फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ किया प्रदर्शन

एफआईआर दर्ज होने पर विधायक आरिफ मसूद ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने को लेकर दो हजार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. कोई भी नारेबाजी या हुड़दंग नहीं हुआ. वहीं चुनावी रैलियों और सभाओं में हजारों की भीड़ उमड़ रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभाओं में तो मंच पर ही 200 से 500 की भीड़ रहती है. इन सभाओं में भी कोई कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.