नई दिल्ली : दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है. इस दौरान सभी पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियों में लगी हुई हैं. इस दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'मोटा भाई' को दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे नहीं दिखते.
संजय सिंह देवली में 'आप' प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, "दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं. लेकिन हमारे अमित शाह 'मोटा भाई' कहते हैं कि उनको दिल्ली में केजरीवाल का सीसीटीवी नहीं दिखता है."
'आप' नेता ने कहा कि शाह की पदयात्रा के वीडियो को हमारे कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के सीसीटीवी से निकालकर ट्विटर और फेसबुक पर डाल लिया और कहा कि यह देख लो.
पढ़ें- दिल्ली विधान सभा चुनाव : सीएम केजरीवाल ने शुरू किया रोड शो
संजय सिंह ने शाह पर प्रहार करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के कार्यों पर सवाल उठाने से पहले आप अपने गुजरात की बात करिए कि वहां आपके मुख्यमंत्री रुपाणी की विधानसभा और जिले में एक साल में 1235 बच्चों की मौत हो गई. वहीं आपके लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर में एक साल में 378 बच्चों की मौत हुई है.
उन्होंने इसी तरह भाजपा पर भी कई आरोप लगाए और साथ ही आमजन से आगामी आठ फरवरी को आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की.