ETV Bharat / bharat

हरियाणा, महाराष्ट्र में नोटा से भी पीछे रही आम आदमी पार्टी - aap finishes poll race

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. लोगों ने AAP को नोटा से भी कम पसंद किया. पढे़ं पूरी खबर...

आम आदमी पार्टी
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 11:27 AM IST

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) को महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में लोगों ने नोटा से भी कम पसंद किया.

गौरतलब है कि दोनों राज्यों में पार्टी ने 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारे.

बता दें कि आप ने हरियाणा विधानसभा की 70 सीटों में से 46 पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जबकि महाराष्ट्र में 24 सीटों पर उसने उम्मीदवार खड़े किए थे.

चुनाव आयोग के अनुसार अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी के उम्मीदवार अपनी सीटों पर 1,000 मत भी हासिल नहीं कर सके हैं और उनकी जमानत जब्त होना तय है.

चुनाव आयोग के अनुसार हरियाणा में आप को 0.48 फीसदी मत हासिल हुए जबकि नोटा (इनमें से कोई नहीं) का मत प्रतिशत 0.53 रहा.

महाराष्ट्र में आप को 0.11 फीसदी मत हासिल हुए, जबकि नोटा को 1.37 फीसदी लोगों ने पसंद किया.

पढ़ेंः मिशन 2020: चेहरों की तलाश में AAP, पुराने के साथ-साथ नए भी लड़ सकते हैं चुनाव

दरअसल आप ने अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनाव में हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ गठबंधन किया था लेकिन जबरदस्त हार के बाद इस बार विधानसभा चुनाव मैदान में पार्टी अकेली ही उतरी.

दुष्यंत चौटाला नीत जेजेपी ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव में 10 सीटें जीती हैं और वह राज्य में किंगमेकर की भूमिका में है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा में चुनाव प्रचार नहीं किया था लेकिन महाराष्ट्र में उन्होंने ब्रह्मपुरी सीट पर आप उम्मीदवार पारोमिता गोस्वामी के लिए एक रैली की थी. गोस्वामी को 3,555 वोट मिले हैं.

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) को महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में लोगों ने नोटा से भी कम पसंद किया.

गौरतलब है कि दोनों राज्यों में पार्टी ने 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारे.

बता दें कि आप ने हरियाणा विधानसभा की 70 सीटों में से 46 पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जबकि महाराष्ट्र में 24 सीटों पर उसने उम्मीदवार खड़े किए थे.

चुनाव आयोग के अनुसार अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी के उम्मीदवार अपनी सीटों पर 1,000 मत भी हासिल नहीं कर सके हैं और उनकी जमानत जब्त होना तय है.

चुनाव आयोग के अनुसार हरियाणा में आप को 0.48 फीसदी मत हासिल हुए जबकि नोटा (इनमें से कोई नहीं) का मत प्रतिशत 0.53 रहा.

महाराष्ट्र में आप को 0.11 फीसदी मत हासिल हुए, जबकि नोटा को 1.37 फीसदी लोगों ने पसंद किया.

पढ़ेंः मिशन 2020: चेहरों की तलाश में AAP, पुराने के साथ-साथ नए भी लड़ सकते हैं चुनाव

दरअसल आप ने अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनाव में हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ गठबंधन किया था लेकिन जबरदस्त हार के बाद इस बार विधानसभा चुनाव मैदान में पार्टी अकेली ही उतरी.

दुष्यंत चौटाला नीत जेजेपी ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव में 10 सीटें जीती हैं और वह राज्य में किंगमेकर की भूमिका में है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा में चुनाव प्रचार नहीं किया था लेकिन महाराष्ट्र में उन्होंने ब्रह्मपुरी सीट पर आप उम्मीदवार पारोमिता गोस्वामी के लिए एक रैली की थी. गोस्वामी को 3,555 वोट मिले हैं.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL133
AAP-RESULT
AAP finishes poll race behind NOTA, set to lose in all seats in Haryana, Maharashtra
         New Delhi, Oct 24 (PTI) The AAP got less votes than those cast in favour of NOTA in the Maharashtra and Haryana Assembly polls on Thursday and is set to lose in all the 70 seats it had contested in the two states.
         The Aam Aadmi Party (AAP) had fielded candidates in 46 of the 90 seats in Haryana, while in Maharashtra, it had contested 24 seats.
         According to the Election Commission (EC), most candidates of the Arvind Kejriwal-led party secured less than 1,000 votes in the two states and were set to lose to their security deposits.
         The vote share of the AAP stood at 0.48 per cent in Haryana, while for NOTA (none of the above), it was 0.53 per cent, according to the EC.
         In Maharashtra, the party got 0.11 per cent votes, while NOTA's vote share was 1.37 per cent.
         The AAP had formed an alliance with the Jannayak Janata Party (JJP) in Haryana for the Lok Sabha polls held in April-May, but after a crushing defeat, it had called off the tie-up.
         The Dushyant Chautala-led JJP won 10 seats in the Haryana Assembly polls and is expected to play the kingmaker's role in the state.
         The AAP had, in its manifesto for the Haryana polls, promised Rs 1 crore to the next of kin of those armed forces personnel who were killed in the line of duty, implementation of the Swaminathan Commission report and a drugs-free state.
         The Kejriwal-led party had promised to "re-engineer" Maharashtra, which, according to it, was "reduced to a failed state".
         Delhi Chief Minister Kejriwal did not campaign in Haryana, but addressed a rally in support of AAP candidate Paromita Goswami in Maharashtra's Brahmapuri. Goswami secured 3,555 votes in the election. PTI UZM
RC
10242017
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.