ETV Bharat / bharat

दिल्ली चुनाव : आदित्यनाथ के प्रचार पर रोक की मांग, 'आप' ने कहा- दर्ज हो एफआईआर

आम आदमी पार्टी पहले से ही भाजपा नेताओं के आक्रामक प्रचार को लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटा रही है. अब पार्टी की तरफ से योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध की लगाने की मांग की है. साथ ही उन पर एफआईआर दर्ज करने की भी चुनाव आयोग से अपील की.

aap demand to campaign ban on yogi Adityanath in delhi election
'आप' ने की योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार पर रोक की मांग
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 6:12 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 10:02 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. 'आप' मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने प्रतिबंध के साथ उन पर एफआईआर दर्ज करने की भी चुनाव आयोग से अपील की. संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, कोई चेहरा नहीं है, इसलिए भड़काऊ बयान दे रहे हैं.

'योगी पर दर्ज हो एफआईआर'

गौरतलब है कि शनिवार से योगी आदित्यनाथ दिल्ली में जनसभाएं कर रहे हैं. एक जनसभा में उन्होंने यहां तक कह दिया कि 'बोली से नहीं, तो गोली से मान जाएंगे', इस पर आम आदमी पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है और चुनाव आयोग को पत्र लिखकर योगी आदित्यनाथ के दिल्ली में चुनाव प्रचार पर तत्काल रोक की मांग की है. साथ ही संजय सिंह ने कहा कि उन पर एफआईआर भी दर्ज किया जाए.

'आप' ने की योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की मांग...

इसे भी पढ़ें- 'AAP-कांग्रेस देशहित की नीतियों का विरोध करने वाले लोगों को बिरयानी खिलाती हैं'

EC ऑफिस के बाहर देंगे धरना

संजय सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग से हमने मिलने का समय मांगा है, लेकिन अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. उन्होंने कहा कि अगर कल 12 बजे तक चुनाव आयोग मिलने का समय नहीं देता है, तो 12 बजे से पार्टी के नेता चुनाव आयोग के दफ्तर के बाद धरना करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा हार की हताशा में दिल्ली का माहौल बिगाड़ कर चुनाव टलवाना चाहती है. संजय सिंह ने वो पत्र भी दिखाया, जो पार्टी की तरफ से योगी आदित्यनाथ के कैम्पेन बैन और एफआईआर की मांग के साथ चुनाव आयोग को लिखा गया है.

'पुलिस के हाथ बंधे हैं'

संजय सिंह ने यह भी कहा कि सिलसिलेवार तरीके से जिस तरह पहले भाजपा नेता केंद्रीय मंत्री भड़काऊ बयान दिए, उसके बाद तमंचा कल्चर के लोग निकल कर सामने आए, खुलेआम बंदूक लहराई, फिर दिल्ली की सड़कों पर गोलियां चलने लगी, पुलिस मोहन बनकर खड़ी रही और अब ऐसे बयान सामने आ रहे हैं. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया कि उन्होंने दिल्ली पुलिस के हाथ बांधे हुए हैं.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. 'आप' मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने प्रतिबंध के साथ उन पर एफआईआर दर्ज करने की भी चुनाव आयोग से अपील की. संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, कोई चेहरा नहीं है, इसलिए भड़काऊ बयान दे रहे हैं.

'योगी पर दर्ज हो एफआईआर'

गौरतलब है कि शनिवार से योगी आदित्यनाथ दिल्ली में जनसभाएं कर रहे हैं. एक जनसभा में उन्होंने यहां तक कह दिया कि 'बोली से नहीं, तो गोली से मान जाएंगे', इस पर आम आदमी पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है और चुनाव आयोग को पत्र लिखकर योगी आदित्यनाथ के दिल्ली में चुनाव प्रचार पर तत्काल रोक की मांग की है. साथ ही संजय सिंह ने कहा कि उन पर एफआईआर भी दर्ज किया जाए.

'आप' ने की योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की मांग...

इसे भी पढ़ें- 'AAP-कांग्रेस देशहित की नीतियों का विरोध करने वाले लोगों को बिरयानी खिलाती हैं'

EC ऑफिस के बाहर देंगे धरना

संजय सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग से हमने मिलने का समय मांगा है, लेकिन अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. उन्होंने कहा कि अगर कल 12 बजे तक चुनाव आयोग मिलने का समय नहीं देता है, तो 12 बजे से पार्टी के नेता चुनाव आयोग के दफ्तर के बाद धरना करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा हार की हताशा में दिल्ली का माहौल बिगाड़ कर चुनाव टलवाना चाहती है. संजय सिंह ने वो पत्र भी दिखाया, जो पार्टी की तरफ से योगी आदित्यनाथ के कैम्पेन बैन और एफआईआर की मांग के साथ चुनाव आयोग को लिखा गया है.

'पुलिस के हाथ बंधे हैं'

संजय सिंह ने यह भी कहा कि सिलसिलेवार तरीके से जिस तरह पहले भाजपा नेता केंद्रीय मंत्री भड़काऊ बयान दिए, उसके बाद तमंचा कल्चर के लोग निकल कर सामने आए, खुलेआम बंदूक लहराई, फिर दिल्ली की सड़कों पर गोलियां चलने लगी, पुलिस मोहन बनकर खड़ी रही और अब ऐसे बयान सामने आ रहे हैं. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया कि उन्होंने दिल्ली पुलिस के हाथ बांधे हुए हैं.

Intro:आम आदमी पार्टी पहले से ही भाजपा नेताओं के आक्रामक कैम्पेन को लेकर चुनाव आयोग के दरवाजे खटखटाती रही है. अब पार्टी की तरफ से योगी आदित्यनाथ के कैम्पेन बैन की मांग की गई है.


Body:नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ के कैम्पेन पर बैन की मांग की. साथ ही उन पर एफआईआर दर्ज करने की भी चुनाव आयोग से अपील की. संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, कोई चेहरा नहीं है, इसलिए भड़काऊ बयान दे रहे हैं.

'योगी पर दर्ज हो एफआईआर'

गौरतलब है कि शनिवार से योगी आदित्यनाथ दिल्ली में जनसभाएं कर रहे हैं. एक जनसभा में उन्होंने यहां तक कह दिया कि 'बोली से नहीं, तो गोली से मान जाएंगे', इस पर आम आदमी पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है और चुनाव आयोग को पत्र लिखकर योगी आदित्यनाथ के दिल्ली में चुनाव प्रचार पर तत्काल रोक की मांग की है. साथ ही संजय सिंह ने कहा कि उन पर एफआईआर भी दर्ज किया जाए.

ईसी ऑफिस के बाहर देंगे धरना

संजय सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग से हमने मिलने का समय मांगा है, लेकिन अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. उन्होंने कहा कि अगर कल 12 बजे तक चुनाव आयोग मिलने का समय नहीं देता है, तो 12 बजे से पार्टी के नेता चुनाव आयोग के दफ्तर के बाद धरना करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा हार की हताशा में दिल्ली का माहौल बिगाड़ कर चुनाव टलवाना चाहती है. संजय सिंह ने वो पत्र भी दिखाया, जो पार्टी की तरफ से योगी आदित्यनाथ के कैम्पेन बैन और एफआईआर की मांग के साथ चुनाव आयोग को लिखा गया है.


Conclusion:पुलिस के हाथ बंधे हैं

संजय सिंह ने यह भी कहा कि सिलसिलेवार तरीके से जिस तरह पहले भाजपा नेता केंद्रीय मंत्री भड़काऊ बयान दिए, उसके बाद तमंचा कल्चर के लोग निकल कर सामने आए, खुलेआम बंदूक लहराई, फिर दिल्ली की सड़कों पर गोलियां चलने लगी, पुलिस मोहन बनकर खड़ी रही और अब ऐसे बयान सामने आ रहे हैं. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया कि उन्होंने दिल्ली पुलिस के हाथ बांधे हुए हैं.
Last Updated : Feb 28, 2020, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.