गुवाहाटी : असम के उदलगुरी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब एक टाटा डीआई गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
घटना शुक्रवार रात 11.30 बजे के करीब हुई, हादसे में टाटा डीआई पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
घटना के चश्मदीदों ने बताया कि गाड़ी की गति बहुत तेज थी. चालक ने गाड़ी पर अचानक अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद यह घटना घटी.
हादसे में लगभग 20 अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं, जिनका नजदीक के अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
पेड़ से टक्कर के बाद गाड़ी में सवार मनिराम बोडो नाम के यात्री ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल चार अन्य यात्रियों ने अस्पताल में पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक घायलों को मोंगोल्डोई, टोंगला और गुवाहाटी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.