श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में राष्ट्र विरोधी गतिविधी में सम्मिलित मंजूर बानी नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया. बानी पर राष्ट्रविरोधी तत्वों के साथ सक्रिय रहने का आरोप लगा है. फिलहाल उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
इस मामले पर बांदीपोरा के एसएसपी राहुल मलिक ने जानकारी दी कि वन वोवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) मंज़ूर अहमद बानी को सेना और सीआरपिएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया है. बानी पर राष्ट्रविरोधी तत्वों के साथ सक्रिय होने का आरोप है. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.