ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ : 19 हाथियों का दल पहुंचा महासमुंद, आसपास के गांवों में अलर्ट - elephant injurd woman

कोरोना के कहर और लॉकडाउन के बीच 19 हाथियों के दल के महासमुंद पहुंचने से लोगों में दहशत है. हाथियों के दल ने एक महिला को घायल कर दिया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं वन अमला और पुलिस विभाग दोनों हाथियों को खदेड़ने में जुटा है. पढे़ं खबर विस्तार से...

a-group-of-19-elephants-reached-mahasamund-injured-a-woman
19 हाथियों का दल पहुंचा महासमुंद
author img

By

Published : May 4, 2020, 2:12 PM IST

रायपुर : जहां एक ओर लोग कोरोना के कहर और लॉकडाउन के बीच रोजी-रोटी के संकट से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर 19 हाथियों के दल के महासमुंद पहुंचने पर लोगों में दहशत है. 19 हाथियों का दल बम्हनी से निकलकर महासमुंद पहुंचा, जहां हाथियों को देखकर लोगों में डर का माहौल है. वहीं हाथियों के दल ने एक महिला को भी घायल कर दिया है.

19 हाथियों का दल पिछले तीन दिन से महासमुंद स्थित महानदी से होते हुए बम्हनी के बाद राजिम जिला पहुंचा, जहां से सुबह चार बजे यह हाथियों का दल वापस बम्हनी होते हुए महासमुंद शहर के रिहायशी इलाके से होते हुए दलदली जंगल पहुंचा.

19 हाथियों का दल पहुंचा महासमुंद, आसपास के गांवों में अलर्ट

पढ़ें : लॉकडाउन 3.0 : आज से क्या खुला रहेगा, क्या बंद रहेगा, जानें

इसके बाद खेत में गई महिला को हाथी के दल में से एक हाथी ने घायल कर दिया. पुलिसकर्मियों ने महिला को मोटरसाइकिल पर बैठाकर अस्पताल पहुंचाया. वहीं वन अमला और पुलिस विभाग दोनों हाथियों को खदेड़ने में जुटा है.

रायपुर : जहां एक ओर लोग कोरोना के कहर और लॉकडाउन के बीच रोजी-रोटी के संकट से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर 19 हाथियों के दल के महासमुंद पहुंचने पर लोगों में दहशत है. 19 हाथियों का दल बम्हनी से निकलकर महासमुंद पहुंचा, जहां हाथियों को देखकर लोगों में डर का माहौल है. वहीं हाथियों के दल ने एक महिला को भी घायल कर दिया है.

19 हाथियों का दल पिछले तीन दिन से महासमुंद स्थित महानदी से होते हुए बम्हनी के बाद राजिम जिला पहुंचा, जहां से सुबह चार बजे यह हाथियों का दल वापस बम्हनी होते हुए महासमुंद शहर के रिहायशी इलाके से होते हुए दलदली जंगल पहुंचा.

19 हाथियों का दल पहुंचा महासमुंद, आसपास के गांवों में अलर्ट

पढ़ें : लॉकडाउन 3.0 : आज से क्या खुला रहेगा, क्या बंद रहेगा, जानें

इसके बाद खेत में गई महिला को हाथी के दल में से एक हाथी ने घायल कर दिया. पुलिसकर्मियों ने महिला को मोटरसाइकिल पर बैठाकर अस्पताल पहुंचाया. वहीं वन अमला और पुलिस विभाग दोनों हाथियों को खदेड़ने में जुटा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.