सांगारेड्डी : अगर एक मां से पूछा जाए आपको अपना बच्चा चाहिए या स्वर्ग, तो लेशमात्र का समय जाया करते हुए मां केवल एक शब्द बोलेगी- बच्चा. ममत्व असीमित है और यह तत्व मानव हो या पशु दोनों में निमिष मात्र का फर्क नहीं होता.
एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है तेलगांना के सांगारेड्डी जिले से. इस वीडियो में गाय अपने बच्चे (बछड़े) के पीछे बदहवास पीछे-पीछे मीलों दौड़े जा रही है. यह द्रवित दृश्य किसी को भी भाव-विभोर कर देगा.
मां की बस एक ही चाहत है उसका बच्चा उसके आंखों के सामने दिखता रहे. उससे अलग होने के एहसास वह गाय सहन नहीं कर पा रही है. इस प्रेम, लगाव, वात्सल्य ने फिर से परिचित करा दिया मां कोई भी हो, गाय या मानव जाति बच्चे मां के सबसे प्यारे होते हैं.
चाहे वह कितनी भी कठिनाइयों का सामना करे एक मां अपने बच्चों को कभी नहीं छोड़ती. एक गाय ने अपने बच्चे के बिछड़ने के अहसास से पांच किलोमीटर से अधिक तक दौड़ती रही.
दरअसल उसका मालिक बछड़े (बच्चे) को बाइक पर लेकर स्थानीय बाजार में बिक्री के लिए ले जा रहा था.
इसे भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड में खुली नाली में गिरी गाय, 'फरिश्तें' बन लोगों ने बचाई जान
यह दुर्लभ दृश्य सांगारेड्डी जिले के हाथनूरा मंडल से आया है. एक किसान मोहम्मद पाशा अपनी चार गायों को बेचने की योजना बना रहा था. उसने उन्हें नरसापुर बाजार ले जाने की तैयारी की. तीन गायों को डीसीएम में उठा लिया गया, लेकिन चौथी गाय रोई और ट्रक में नहीं गई. पाशा ने आखिरकार उन तीन गायों को निकाल लिया और घर लौट आया.
पाशा को असली समस्या समझ में आई कि चौथी गाय ट्रक में क्यों नहीं चढ़ रही थी. फिर उसने बछड़े को लेकर बाइक पर बाजार ले जाने लगा, लेकिन यहां भी गौमाता ने बाजार में पांच किलोमीटर तक पीछा किया. इस हृदय विदारक घटना ने लोगों को दर्शाया दिया मां का दिल तो मां का दिला है.