ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : शादी में मिला यह कीमती तोहफा, देखें वीडियो

author img

By

Published : Oct 24, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Oct 24, 2020, 11:09 PM IST

प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिससे यह कीमती वस्तुओं की श्रेणी में आ गई है, जिसको देखते हुए एक जोड़े को शादी में उपहार के तौर पर पांच किलो प्याज दी गई.

onion
onion

चेन्नई : बाजार में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. प्याज कीमती चीजों में से एक हो गई है. इसको देखते हुए तमिलनाडु में एक जोड़े को शादी में उपहार के तौर पर पांच किलो प्याज दी गई है.

तोहफे में प्याज

लोग अक्सर तोहफे में गुलदस्ता देते हैं लेकिन इस युगल को एक दिलचस्प तोहफा मिला है. शादी में युगल को पांच किलो प्याज दी गई है. शीबा सुविथा, जो चेन्नई में एक नर्स है, ने अरनी के एक इंजीनियर सेंथिल कुमार के साथ शादी की.

उनकी शादी का रिसेप्शन एक मैरिज हॉल में आयोजित किया गया, जहां युगल को शीबा के दोस्तों की तरफ से यह शानदार उपहार मिला.

पढ़ें :- आसमान छूने लगे प्याज के दाम, सरकार ने उठाया यह कदम

बता दें कि प्याज की कीमत देश भर में लगभग सौ रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है, जिससे यह किसी कीमती वस्तु बन गई है. इसके प्रतीकात्मक रूप जोड़े को उपहार में पांच किलो प्याज दी गई.

चेन्नई : बाजार में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. प्याज कीमती चीजों में से एक हो गई है. इसको देखते हुए तमिलनाडु में एक जोड़े को शादी में उपहार के तौर पर पांच किलो प्याज दी गई है.

तोहफे में प्याज

लोग अक्सर तोहफे में गुलदस्ता देते हैं लेकिन इस युगल को एक दिलचस्प तोहफा मिला है. शादी में युगल को पांच किलो प्याज दी गई है. शीबा सुविथा, जो चेन्नई में एक नर्स है, ने अरनी के एक इंजीनियर सेंथिल कुमार के साथ शादी की.

उनकी शादी का रिसेप्शन एक मैरिज हॉल में आयोजित किया गया, जहां युगल को शीबा के दोस्तों की तरफ से यह शानदार उपहार मिला.

पढ़ें :- आसमान छूने लगे प्याज के दाम, सरकार ने उठाया यह कदम

बता दें कि प्याज की कीमत देश भर में लगभग सौ रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है, जिससे यह किसी कीमती वस्तु बन गई है. इसके प्रतीकात्मक रूप जोड़े को उपहार में पांच किलो प्याज दी गई.

Last Updated : Oct 24, 2020, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.