पटना : राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र के अदालतगंज इलाके के अल्बर्ट एक्का स्मारक भवन की जर्जर दीवार से गिर गई. इस हादसे में अदालतगंज इलाके के 3 बच्चे चपेट में आ गए.
तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पीएमसीएच भर्ती करवाया गया. इस दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंचे एसडीएम ने बताया कि इस मामले में किसी प्रकार की कोताही बरती गई होगी, तो उन पर कार्रवाई जरूर की जाएगी.
राजधानी के अदालतगंज इलाके के बच्चे रविवार को दीवाल शंकर अल्बर्ट एक्का स्मारक भवन के अंदर खेल रहे थे. इस दौरान अचानक से भवन गिर गया, जिसमें तीन बच्चे दब गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पीएमसीएच में भर्ती करवाया. वहां इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. दो बच्चों की इलाज जारी है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि कैंपस की निगरानी करने के लिए गार्ड भी मौजूद है. लेकिन गार्ड इस कैंपस में खेलने आने वाले बच्चों और यहां के लोगों को गाय बांधने से नहीं रोकता है. इस वजह से यह हादसा हुआ है. वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम अनिकेत कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में गार्ड दोषी पाया गया, तो उसपर निश्चित कार्रवाई की जाएगी.
जीर्णोद्धार की मांग पहले भी हो चुकी है
बता दें कि परमवीर चक्र विजेता शहीद लांस नायक अल्बर्ट एक्का के नाम पर अदालतगंज में बने स्मारक भवन की उपेक्षा पर पूर्व सैनिकों ने पूर्व में भी नाराजगी जताई थी.
पूर्व सैनिकों ने सरकार से भवन की दुर्दशा पर ध्यान देते हुए उसके पुनः जीर्णोद्धार की मांग की थी. लेकिन आज तक पूर्व सैनिकों की मांग पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया. सरकार की उदासीन रवैया के वजह से ये बड़ी घटना घटी है.