ETV Bharat / bharat

पटना में जर्जर मकान ढहने से एक बच्चे की मौत, दो बुरी तरह जख्मी - पीएमसीएच रेफर

बिहार की राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के अल्बर्ट एक्का में एक बिल्डिंग गिर गई है जिसमें तीन बच्चे मलबे में दब गए. बाद में तीनों को मलबे से निकाला गया, जिसमें से एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

building collapsed
मकान ढहा
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Sep 6, 2020, 8:01 PM IST

पटना : राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र के अदालतगंज इलाके के अल्बर्ट एक्का स्मारक भवन की जर्जर दीवार से गिर गई. इस हादसे में अदालतगंज इलाके के 3 बच्चे चपेट में आ गए.

तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पीएमसीएच भर्ती करवाया गया. इस दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंचे एसडीएम ने बताया कि इस मामले में किसी प्रकार की कोताही बरती गई होगी, तो उन पर कार्रवाई जरूर की जाएगी.

मकान ढहने से एक बच्चे की मौत

राजधानी के अदालतगंज इलाके के बच्चे रविवार को दीवाल शंकर अल्बर्ट एक्का स्मारक भवन के अंदर खेल रहे थे. इस दौरान अचानक से भवन गिर गया, जिसमें तीन बच्चे दब गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पीएमसीएच में भर्ती करवाया. वहां इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. दो बच्चों की इलाज जारी है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि कैंपस की निगरानी करने के लिए गार्ड भी मौजूद है. लेकिन गार्ड इस कैंपस में खेलने आने वाले बच्चों और यहां के लोगों को गाय बांधने से नहीं रोकता है. इस वजह से यह हादसा हुआ है. वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम अनिकेत कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में गार्ड दोषी पाया गया, तो उसपर निश्चित कार्रवाई की जाएगी.

जीर्णोद्धार की मांग पहले भी हो चुकी है

बता दें कि परमवीर चक्र विजेता शहीद लांस नायक अल्बर्ट एक्का के नाम पर अदालतगंज में बने स्मारक भवन की उपेक्षा पर पूर्व सैनिकों ने पूर्व में भी नाराजगी जताई थी.

पूर्व सैनिकों ने सरकार से भवन की दुर्दशा पर ध्यान देते हुए उसके पुनः जीर्णोद्धार की मांग की थी. लेकिन आज तक पूर्व सैनिकों की मांग पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया. सरकार की उदासीन रवैया के वजह से ये बड़ी घटना घटी है.

पटना : राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र के अदालतगंज इलाके के अल्बर्ट एक्का स्मारक भवन की जर्जर दीवार से गिर गई. इस हादसे में अदालतगंज इलाके के 3 बच्चे चपेट में आ गए.

तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पीएमसीएच भर्ती करवाया गया. इस दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंचे एसडीएम ने बताया कि इस मामले में किसी प्रकार की कोताही बरती गई होगी, तो उन पर कार्रवाई जरूर की जाएगी.

मकान ढहने से एक बच्चे की मौत

राजधानी के अदालतगंज इलाके के बच्चे रविवार को दीवाल शंकर अल्बर्ट एक्का स्मारक भवन के अंदर खेल रहे थे. इस दौरान अचानक से भवन गिर गया, जिसमें तीन बच्चे दब गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पीएमसीएच में भर्ती करवाया. वहां इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. दो बच्चों की इलाज जारी है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि कैंपस की निगरानी करने के लिए गार्ड भी मौजूद है. लेकिन गार्ड इस कैंपस में खेलने आने वाले बच्चों और यहां के लोगों को गाय बांधने से नहीं रोकता है. इस वजह से यह हादसा हुआ है. वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम अनिकेत कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में गार्ड दोषी पाया गया, तो उसपर निश्चित कार्रवाई की जाएगी.

जीर्णोद्धार की मांग पहले भी हो चुकी है

बता दें कि परमवीर चक्र विजेता शहीद लांस नायक अल्बर्ट एक्का के नाम पर अदालतगंज में बने स्मारक भवन की उपेक्षा पर पूर्व सैनिकों ने पूर्व में भी नाराजगी जताई थी.

पूर्व सैनिकों ने सरकार से भवन की दुर्दशा पर ध्यान देते हुए उसके पुनः जीर्णोद्धार की मांग की थी. लेकिन आज तक पूर्व सैनिकों की मांग पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया. सरकार की उदासीन रवैया के वजह से ये बड़ी घटना घटी है.

Last Updated : Sep 6, 2020, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.