नई दिल्ली: 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा बलों ने 93 आतंकियों को मार गिराया है. सरकार की तरफ से राज्यसभा में यह जानकारी दी गई.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने राज्यसभा में बताया कि साल 2018 की तुलना में इस साल के पहले 6 माह में आतंकी गतिविधियां कम 28 प्रतिशत तक कम हुई हैं. उन्होंने बताया कि पुलवामा हमले के बाद से सुरक्षा बलों ने अभी तक 93 आतंकियों को मार गिराया है.
वहीं, पुलवामा हमले की जांच की जानकारी देते हुए रेड्डी ने बताया कि एनआईए ने हमले के साजिशकर्ता, आत्मघाती हमलावर और वाहन देने वाले की पहचान कर ली है. साथ ही साजिशकर्ता और वाहन देने वाले आरोपी को भी मार गिराया गया है.
पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: 5 महीनों में 101 आतंकी ढेर, 50 नए भर्ती
केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि जम्मू कश्मीर में 2016 में 82 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए वहीं 2017 में 80 और 2018 में 91 सुरक्षाकर्मियों को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं, इस साल 15 जून तक 70 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं.
बता दें, इस साल 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था. इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.