विंग कमांडर अभिनंदनवर्मन ने मिग बाइसन विमान उड़ाया,.इसके अलावा बालाकोट हवाई हमले में भाग लेने वाले वायु सेना के जवानों ने 3 मिराज 2000 विमान और 2 सु -30 एमकेआई लड़ाकू विमान उड़ाए.
भारतीय वायुसेना ने मनाया 87वां स्थापना दिवस - एयर शो आयोजित
11:20 October 08
10:16 October 08
भारतीय वायु सेना दिवस पर वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल आर के भदौरिया ने कहा कि भारतीय वायु सेना हमारे प्रति राष्ट्र के विश्वास और समर्थन के लिए आभारी है. सभी वायु योद्धाओं की ओर से, मैं हमारे पवित्र संकल्प लेकर देश को आश्वस्त करता हूं, हम अपने आसमान की संप्रभुता और राष्ट्रीय हित की रक्षा हर हाल में करेंगे.
09:30 October 08
भारतीय वायुसेना आज अपना 87वां स्थापना दिवस माना रही है, इस अवसर पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर एक भव्य परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान सेना के बलों ने कार्यकर्म में आए सेना अध्यक्षों को सलामी दी.
09:15 October 08
वायु सेना दिवस पर, हम अपने वायु योद्धाओं, सेवानिवृत्त अधिकारियों और भारतीय वायु सैनिकों के परिवारों का सगर्व सम्मान करते हैं. साहस और दृढ़ निश्चय के साथ हमारी हवाई सीमाओं को सुरक्षित रखने वाले हमारे बहादुर वायु सैनिकों का शौर्य भारत के लिए गौरव का विषय है
08:33 October 08
आसमान में देखें एयरफोर्स का पराक्रम
भारतीय वायुसेना आज अपना 87वा स्थापना दिवस माना रही है, इस अवसर पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर एक भव्य परेड का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर पहली बार अमेरिका से खरीदा गया मल्टीपरपज
ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर चिनूक और अटैक हेलीकॉप्टर अपाचे फ्लाई पास्ट में हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा सुखोई , मिग 29 अपग्रेड, जगुआर और देशी तेजस भी फ्लाई पास्ट में अपना दमखम दिखाएंगे. स्पेशल ऑपरेशन के लिये बना ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट में सी-130 और फुटबॉल के मैदान के जैसा बड़ा
सी-17 भी उड़ान भरेंगे. साथ मे विंटेज एयरक्राफ्ट डकोटा, हार्वर्ड और टाइगर मोथ भी आसमान में दिखाएंगे कि वायुसेना ने किस तरह अपने विरासत को सहेजकर रखा है.
कुल मिलाकर 19 फाइटर विमान, 7 ट्रांसपोर्ट विमान, 16 हेलीकॉप्टर, 9 ट्रेनर, 3 विंटेज एयरक्राफ्ट फुल ड्रेस में हिस्सा लेंगे. ध्रुव हेलीकॉप्टर की टीम सारंग अपना करतब दिखाएगी और हॉक की सूर्यकिरण टीम आसमान में अदभुत कारनामे दिखाएगी.
08:17 October 08
वायु सेना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज, वायु सेना दिवस पर, एक गौरवशाली राष्ट्र हमारे वायु योद्धाओं और उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त किया. भारतीय वायु सेना निरंतर समर्पण और उत्कृष्टता के साथ भारत की सेवा करती है.
07:26 October 08
भारतीय वायुसेना दिवस पर तीनों सेना प्रमुखों ने शहीदों को दी श्रद्धांजली
तीनों सेनाओं के प्रमुख, सेना प्रमुख बिपिन रावत, भारतीय वायु सेना प्रमुख, आरकेएस भदौरिया और नौसेना स्टाफ के प्रमुख, एडमिरल करमबीर सिंह भारतीय वायुसेना दिवस पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
07:21 October 08
LIVE UPDATE:08-10-2019- भारतीय वायुसेना ने मनाया 87वां स्थापना दिवस
नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना मंगलवार को 87वां स्थापना दिवस मनाया. इस दिन वायुसेना भव्य परेड और एयर शो आयोजित करती है. 1 अप्रैल साल 1933 को वायुसेना के पहले दस्ते का गठन हुआ था.
वायुसेना दिवस हर साल 8 अक्टूबर को मनाया जाता है.
8 अक्टूबर 1932 को वायुसेना की स्थापना की गई थी, इसीलिए हर साल 8 अक्टूबर वायुसेना दिवस मनाया जाता है. इस दिन वायुसेना भव्य परेड और एयर शो आयोजित करती है. आजादी से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयर फोर्स (RIAF) कहा जाता था.
आजादी के बाद इसमें से 'रॉयल' शब्द हटाकर सिर्फ 'इंडियन एयरफोर्स' कर दिया गया.
11:20 October 08
विंग कमांडर अभिनंदनवर्मन ने मिग बाइसन विमान उड़ाया,.इसके अलावा बालाकोट हवाई हमले में भाग लेने वाले वायु सेना के जवानों ने 3 मिराज 2000 विमान और 2 सु -30 एमकेआई लड़ाकू विमान उड़ाए.
10:16 October 08
भारतीय वायु सेना दिवस पर वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल आर के भदौरिया ने कहा कि भारतीय वायु सेना हमारे प्रति राष्ट्र के विश्वास और समर्थन के लिए आभारी है. सभी वायु योद्धाओं की ओर से, मैं हमारे पवित्र संकल्प लेकर देश को आश्वस्त करता हूं, हम अपने आसमान की संप्रभुता और राष्ट्रीय हित की रक्षा हर हाल में करेंगे.
09:30 October 08
भारतीय वायुसेना आज अपना 87वां स्थापना दिवस माना रही है, इस अवसर पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर एक भव्य परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान सेना के बलों ने कार्यकर्म में आए सेना अध्यक्षों को सलामी दी.
09:15 October 08
वायु सेना दिवस पर, हम अपने वायु योद्धाओं, सेवानिवृत्त अधिकारियों और भारतीय वायु सैनिकों के परिवारों का सगर्व सम्मान करते हैं. साहस और दृढ़ निश्चय के साथ हमारी हवाई सीमाओं को सुरक्षित रखने वाले हमारे बहादुर वायु सैनिकों का शौर्य भारत के लिए गौरव का विषय है
08:33 October 08
आसमान में देखें एयरफोर्स का पराक्रम
भारतीय वायुसेना आज अपना 87वा स्थापना दिवस माना रही है, इस अवसर पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर एक भव्य परेड का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर पहली बार अमेरिका से खरीदा गया मल्टीपरपज
ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर चिनूक और अटैक हेलीकॉप्टर अपाचे फ्लाई पास्ट में हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा सुखोई , मिग 29 अपग्रेड, जगुआर और देशी तेजस भी फ्लाई पास्ट में अपना दमखम दिखाएंगे. स्पेशल ऑपरेशन के लिये बना ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट में सी-130 और फुटबॉल के मैदान के जैसा बड़ा
सी-17 भी उड़ान भरेंगे. साथ मे विंटेज एयरक्राफ्ट डकोटा, हार्वर्ड और टाइगर मोथ भी आसमान में दिखाएंगे कि वायुसेना ने किस तरह अपने विरासत को सहेजकर रखा है.
कुल मिलाकर 19 फाइटर विमान, 7 ट्रांसपोर्ट विमान, 16 हेलीकॉप्टर, 9 ट्रेनर, 3 विंटेज एयरक्राफ्ट फुल ड्रेस में हिस्सा लेंगे. ध्रुव हेलीकॉप्टर की टीम सारंग अपना करतब दिखाएगी और हॉक की सूर्यकिरण टीम आसमान में अदभुत कारनामे दिखाएगी.
08:17 October 08
वायु सेना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज, वायु सेना दिवस पर, एक गौरवशाली राष्ट्र हमारे वायु योद्धाओं और उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त किया. भारतीय वायु सेना निरंतर समर्पण और उत्कृष्टता के साथ भारत की सेवा करती है.
07:26 October 08
भारतीय वायुसेना दिवस पर तीनों सेना प्रमुखों ने शहीदों को दी श्रद्धांजली
तीनों सेनाओं के प्रमुख, सेना प्रमुख बिपिन रावत, भारतीय वायु सेना प्रमुख, आरकेएस भदौरिया और नौसेना स्टाफ के प्रमुख, एडमिरल करमबीर सिंह भारतीय वायुसेना दिवस पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
07:21 October 08
LIVE UPDATE:08-10-2019- भारतीय वायुसेना ने मनाया 87वां स्थापना दिवस
नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना मंगलवार को 87वां स्थापना दिवस मनाया. इस दिन वायुसेना भव्य परेड और एयर शो आयोजित करती है. 1 अप्रैल साल 1933 को वायुसेना के पहले दस्ते का गठन हुआ था.
वायुसेना दिवस हर साल 8 अक्टूबर को मनाया जाता है.
8 अक्टूबर 1932 को वायुसेना की स्थापना की गई थी, इसीलिए हर साल 8 अक्टूबर वायुसेना दिवस मनाया जाता है. इस दिन वायुसेना भव्य परेड और एयर शो आयोजित करती है. आजादी से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयर फोर्स (RIAF) कहा जाता था.
आजादी के बाद इसमें से 'रॉयल' शब्द हटाकर सिर्फ 'इंडियन एयरफोर्स' कर दिया गया.
भारतीय वायुसेना इस बार 87वां स्थापना दिवस माना रही है. इस दिन वायुसेना भव्य परेड और एयर शो आयोजित करती है. 1 अप्रैल साल 1933 को वायुसेना के पहले दस्ते का गठन हुआ था.
वायुसेना दिवस हर साल 8 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस साल वायुसेना 87वां स्थापना दिवस मनायेगी.
8 अक्टूबर 1932 को वायुसेना की स्थापना की गई थी इसीलिए हर साल 8 अक्टूबर वायुसेना दिवस मनाया जाता है. इस दिन वायुसेना भव्य परेड और एयर शो आयोजित करती है. आजादी से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयर फोर्स (RIAF) कहा जाता था.
आजादी के बाद इसमें से 'रॉयल' शब्द हटाकर सिर्फ 'इंडियन एयरफोर्स' कर दिया गया.
Conclusion: