रुद्रप्रयाग : लॉकडाउन 3.0 खुलते ही शराब के शौकीनों के लिए सरकार ने मयखाने खोल दिए हैं. हालांकि इसे आर्थिकी सुधारने को लेकर बड़ा और जोखिम भरा कदम माना जा रहा है. लेकिन जिस तरह से शराब की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है, उससे कोरोना वायरस का खतरा भी बढ़ने लगा है.
लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार की तरफ से साफ निर्देश हैं कि 65 वर्ष से ऊपर और 10 साल से कम उम्र के लोग बाहर कतई न निकलें. लेकिन सरकार के इस नियम की भी धज्जियां उड़ती नजर आईं.
आज उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में 80 साल का एक बुजुर्ग शराब की दुकान में लाइन में खड़ा दिखाई दिया.
प्रदेश में शराब की दुकानें खोल दी गई हैं. इसी क्रम में आज रुद्रप्रयाग में भी कुछ शराब की दुकानें खुली नजर आईं. सुबह से ही लोग दुकान खुलने से पहले कतारों में दिखे. हालात तब खराब हो गए जब पुलिस को हस्तक्षेप करते हुए लाइन को व्यवस्थित करना पड़ा.
सुबह से दोपहर बाद तक बदरीनाथ हाईवे पर दोनों ओर लंबी कतार नजर आई. हालांकि, पुलिस की मौजूदगी में लोगों ने नियमों का पूरी तरह पालन किया और दुकान के अंदर जाने से पहले सैनिटाइजर का प्रयोग किया. इस बीच लाइन में खड़ा एक शख्स सभी के लिए कौतूहल का विषय रहा.
पढ़ें : 24 घंटे में रिकॉर्ड 195 मौतें व 3900 कोरोना संक्रमित : स्वास्थ्य मंत्रालय
80 साल का यह बुजुर्ग शराब लेने के लिए सुबह से ही दुकान के बाहर लाइन में खड़ा रहा. शराब के लिए दुकानों के बाहर लाइन पर लगा यह अकेला बुजुर्ग नहीं है, कई अधेड़ उम्र के लोग शराब के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं.
ऐसे में सरकार के नियमों की धज्जियां तो उड़ ही रही हैं, कोरोना का खतरा भी बढ़ रहा है.
आज स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 195 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3900 नए मामले सामने आए हैं.