ETV Bharat / bharat

यूपी विधानसभा के सामने आत्मदाह मामले में आठ पुलिसकर्मी निलंबित

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधानसभा के बाहर अमेठी जिले की रहने वाली दो महिलाओं ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की थी. इस मामले में लखनऊ और अमेठी के कुल आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

8 police personnel suspended
यूपी विधानसभा के बाहर आत्मदाह का मामला
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 11:39 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 12:32 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के सामने आत्मदाह की कोशिश मामले में आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. महिलाओं की शिकायत न सुनने के मामले में अमेठी के जामो थाना के इंस्पेक्टर रतन सिंह, बीट दारोगा और दो सिपाहियों को निलंबित किया गया है. वहीं, विधानसभा क्षेत्र के एसआई विजय कुमार, हेड कांस्टेबल इंद्रजीत, महिला कांस्टेबल वंदना और यशोदा को भी निलंबित कर दिया गया है.

यूपी विधानसभा के बाहर आत्मदाह का मामला

पुलिस का कहना है कि राजनितिक साजिश के तहत महिलाओं को आत्मदाह करने के लिए उकसाया गया था, जिसमें कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रवक्ता अनूप पटेल और एआईएमआईएम के नेता कादिर खान शामिल हैं.

अमेठी पुलिस से न्याय न मिलने पर शुक्रवार को अमेठी जिले की दो महिलाओं ने लखनऊ में विधानसभा के सामने आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की थी. दोनों सिविल अस्पताल में भर्ती हैं, जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पढ़ें: विधानसभा के सामने महिला ने खुद को लगाई आग, पुलिस की अनदेखी बनी कारण

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि कांग्रेस नेता अनूप पटेल और एआईएमआईएम नेता कादिर के उकसाने के बाद दोनों महिलाएं साफिया और गुड़िया लखनऊ आई थीं. इन महिलाओं के साथ आसमा और सुल्तान भी आए थे.

उन्होंने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत महिलाओं को विधानसभा के सामने आत्मदाह के लिए उकसाया गया था. मामले में दोनों नेताओं और महिलाओं को लखनऊ लेकर आने वाले उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही कादिर खान और आसमा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के सामने आत्मदाह की कोशिश मामले में आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. महिलाओं की शिकायत न सुनने के मामले में अमेठी के जामो थाना के इंस्पेक्टर रतन सिंह, बीट दारोगा और दो सिपाहियों को निलंबित किया गया है. वहीं, विधानसभा क्षेत्र के एसआई विजय कुमार, हेड कांस्टेबल इंद्रजीत, महिला कांस्टेबल वंदना और यशोदा को भी निलंबित कर दिया गया है.

यूपी विधानसभा के बाहर आत्मदाह का मामला

पुलिस का कहना है कि राजनितिक साजिश के तहत महिलाओं को आत्मदाह करने के लिए उकसाया गया था, जिसमें कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रवक्ता अनूप पटेल और एआईएमआईएम के नेता कादिर खान शामिल हैं.

अमेठी पुलिस से न्याय न मिलने पर शुक्रवार को अमेठी जिले की दो महिलाओं ने लखनऊ में विधानसभा के सामने आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की थी. दोनों सिविल अस्पताल में भर्ती हैं, जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पढ़ें: विधानसभा के सामने महिला ने खुद को लगाई आग, पुलिस की अनदेखी बनी कारण

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि कांग्रेस नेता अनूप पटेल और एआईएमआईएम नेता कादिर के उकसाने के बाद दोनों महिलाएं साफिया और गुड़िया लखनऊ आई थीं. इन महिलाओं के साथ आसमा और सुल्तान भी आए थे.

उन्होंने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत महिलाओं को विधानसभा के सामने आत्मदाह के लिए उकसाया गया था. मामले में दोनों नेताओं और महिलाओं को लखनऊ लेकर आने वाले उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही कादिर खान और आसमा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Jul 19, 2020, 12:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.