रायपुर : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक बच्चा, तीन महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं.
कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहभट्ठा में देर शाम यह हादसा उस वक्त हुआ, जब एक कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गयी. कार सवार सभी आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.
सूचना पर पहुंचे मोहभट्टा वार्ड के निवासियों ने तालाब में डूबे लोगों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेजा, जहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
सूचना मिलते ही कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी, एसपी प्रशांत ठाकुर और टीआई राजेश मिश्र मौके पर पहुंचे. कार में सवार लोग कहां के रहने वाले थे और कहां जा रहे थे, इस बाबत खबर लिखने तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.