ETV Bharat / bharat

75 वर्षीय योग माता शकुंतला देवी 12 सालों से सिखा रही हैं योग - शकुंतला देवी योगआसन

पंजाब के अमृतसर की 75 वर्षीय शकुंतला देवी कोरोना काल में युवाओं के लिए मोटिवेशन का केंद्र बन गई है. इस अधेड़ उम्र में शकुंतला देवी के लिए योगा के कठिन से कठिन आसन करना बाएं हाथ का खेल है. वह अपने घरों में भी बच्चों को मुफ्त में योगा सीखाती हैं. पढ़ें विस्तार से...

75-year-old woman running yoga class
75 साल की योग माता शकुंतला देवी
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 9:23 PM IST

अमृतसर : दुनिया में लाखों लोग कोरोना संकट से जूझ रहे हैं. वहीं इस महामारी का सबसे ज्यादा प्रभाव बुजुर्गों पर देखा जा रहा है. इसी कड़ी में अमृतसर की रहने वाली 75 वर्षीय शकुंतला देवी योगासन कर नौजवानों को मात दे रही हैं. जिन योग आसनों को करने में किसी के भी पसीने छूट जाते है. ऐसे कठिन योगासन शकुंतला देवी के बाएं हाथों का खेल बन गई है. इन बुजुर्ग महिला को इनके काम की वजह से योग माता के नाम से जाना जाता है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए शकुंतला देवी ने बताया कि 60 साल की उम्र में वह कई बीमारियों से पीड़ित थीं. उन्होंने टीवी देखने के बाद योग करना शुरू किया और उनकी बीमारी धीरे-धीरे सुधरने लगी. तब से उसने योग आसन करके खुद को फिट रखा और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया. वह 12 साल से योग का अभ्यास कर रही है और वह अब घर पर ही मुफ्त योग सिखाती है.

75 साल की योग माता शकुंतला देवी

शकुंतला देवी ने कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी फोन पर अधिक समय बिताती है. जिसके कारण वह कई बीमारियों का शिकार हो जाते हैं, लेकिन योग से हम खुद को स्वस्थ रख सकते हैं.

पढ़ें- तांबा : लाख दुखों की एक दवा है, क्यों न अपना लें...

शकुंतला देवी के बेटे राजकुमार ने कहा कि उनकी मां ने बाबा रामदेव को टीवी पर योग करते देखकर योग करने की प्रेरणा मिली. राजकुमार ने कहा कि उसे पहले तो विश्वास नहीं हुआ, लेकिन बाद में मां के योग करने से फर्क दिखाई देने लगा. उसके बाद अब पूरा परिवार योग करता है.

अमृतसर : दुनिया में लाखों लोग कोरोना संकट से जूझ रहे हैं. वहीं इस महामारी का सबसे ज्यादा प्रभाव बुजुर्गों पर देखा जा रहा है. इसी कड़ी में अमृतसर की रहने वाली 75 वर्षीय शकुंतला देवी योगासन कर नौजवानों को मात दे रही हैं. जिन योग आसनों को करने में किसी के भी पसीने छूट जाते है. ऐसे कठिन योगासन शकुंतला देवी के बाएं हाथों का खेल बन गई है. इन बुजुर्ग महिला को इनके काम की वजह से योग माता के नाम से जाना जाता है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए शकुंतला देवी ने बताया कि 60 साल की उम्र में वह कई बीमारियों से पीड़ित थीं. उन्होंने टीवी देखने के बाद योग करना शुरू किया और उनकी बीमारी धीरे-धीरे सुधरने लगी. तब से उसने योग आसन करके खुद को फिट रखा और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया. वह 12 साल से योग का अभ्यास कर रही है और वह अब घर पर ही मुफ्त योग सिखाती है.

75 साल की योग माता शकुंतला देवी

शकुंतला देवी ने कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी फोन पर अधिक समय बिताती है. जिसके कारण वह कई बीमारियों का शिकार हो जाते हैं, लेकिन योग से हम खुद को स्वस्थ रख सकते हैं.

पढ़ें- तांबा : लाख दुखों की एक दवा है, क्यों न अपना लें...

शकुंतला देवी के बेटे राजकुमार ने कहा कि उनकी मां ने बाबा रामदेव को टीवी पर योग करते देखकर योग करने की प्रेरणा मिली. राजकुमार ने कहा कि उसे पहले तो विश्वास नहीं हुआ, लेकिन बाद में मां के योग करने से फर्क दिखाई देने लगा. उसके बाद अब पूरा परिवार योग करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.