बेंग्लुरु : कर्नाटक के गडग जिले से एक आश्चर्यजनक खबर सामने आई है, जहां नाकगुंडा शहर की सात वर्षीय बालिका को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है. वैद्रुथी नागराज कोरीशेटेर की स्मरण शक्ति अद्वितीय है और सर एम. विश्वेश्वरैया स्कूल में कक्षा दो की छात्रा है.
वैद्युथी राजनीति, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनेताओं, राजाओं और कवियों के नाम, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय से संबंधित किसी भी प्रश्न का उत्तर देने में सक्षम है. बच्ची के इस ज्ञान को देखते हुए कई पुरस्कारों की मांग की जा रही है.
इसी क्रम में शनिवार को तमिलनाडु के मदुरई यूनिवर्सल विश्वविद्यालय ने वैद्रुथी को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की. वैद्रुथी के पिता नागराज और माता भारती हैं. नागराज व भारती दो वर्ष की आयु से ही वैद्रुथी को सामान्य ज्ञान सिखा रहे हैं.