ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले से बीएसएफ ने गिरफ्तार किए सात बांग्लादेशी नागरिक - पश्चिम बंगाल के नादिया जिले

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में बीएसएफ के जवानों ने सात बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों को जिला नदिया के पुलिस स्टेशन हांसली को सौंप दिया गया है.

bangladeshi nationals apprehended
बीएसएफ
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 1:21 PM IST

कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में बॉर्डर आउट पोस्ट-महेंद्र 8 बटालियन के सैनिकों द्वारा सात बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है.

गजना गांव के ग्रामीणों ने जानकारी दी थी कि गांव के बाहरी इलाके में कुछ अज्ञात व्यक्तियों की उपस्थिति है. बीओपी महेंद्र के सहायक कमांडेंट बिष्णु सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दल तैयार किया और छापेमारी के लिए आगे बढ़े.

सीमावर्ती गांव गजना-तारकपुर मार्ग पर दो महिला और एक 3 वर्ष के बच्चे सहित सात लोगों को देखा. जब बीएसएफ के जवानों ने उनसे उनकी पहचान पूछी और वे कोई भी वैध भारतीय पहचान दस्तावेज नहीं दिखा सके, जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि वे पिछली रात बांग्लादेश से भारत आए थे. उनकी पहचान शकील शेख (30), मो रहीम (23), सुमी अख्तर (22), पारुल अक्तर (26), कोली बेगम (24), चंपा बेगम (26) और यासीन शेख (3) के रूप में की गई है. उनके पास से 2,106 बांग्लादेशी नोट भी मिले हैं.

पूछताछ के दौरान पता चला है कि दो महिलाएं हैदराबाद और बाकी लोग काम के लिए चेन्नई जा रहे थे. सभी गिरफ्तार लोगों को जिला नदिया के पुलिस स्टेशन हांसली को सौंपा गया है.

कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में बॉर्डर आउट पोस्ट-महेंद्र 8 बटालियन के सैनिकों द्वारा सात बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है.

गजना गांव के ग्रामीणों ने जानकारी दी थी कि गांव के बाहरी इलाके में कुछ अज्ञात व्यक्तियों की उपस्थिति है. बीओपी महेंद्र के सहायक कमांडेंट बिष्णु सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दल तैयार किया और छापेमारी के लिए आगे बढ़े.

सीमावर्ती गांव गजना-तारकपुर मार्ग पर दो महिला और एक 3 वर्ष के बच्चे सहित सात लोगों को देखा. जब बीएसएफ के जवानों ने उनसे उनकी पहचान पूछी और वे कोई भी वैध भारतीय पहचान दस्तावेज नहीं दिखा सके, जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि वे पिछली रात बांग्लादेश से भारत आए थे. उनकी पहचान शकील शेख (30), मो रहीम (23), सुमी अख्तर (22), पारुल अक्तर (26), कोली बेगम (24), चंपा बेगम (26) और यासीन शेख (3) के रूप में की गई है. उनके पास से 2,106 बांग्लादेशी नोट भी मिले हैं.

पूछताछ के दौरान पता चला है कि दो महिलाएं हैदराबाद और बाकी लोग काम के लिए चेन्नई जा रहे थे. सभी गिरफ्तार लोगों को जिला नदिया के पुलिस स्टेशन हांसली को सौंपा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.