ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - 10 @ 7 AM

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

7 AM top 10 news-monsoon-session-china-covid-19-terror attack
देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 7:00 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मानसूत्र सत्र में 11 अध्यादेशों को बिल के रूप में लाएगी सरकार

संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू हो रहा है. मानसून सत्र के दौरान केंद्र सरकार 11 अध्यादेशों को बिल के रूप में लेकर आएगी. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

2. अब चीन ने की पैंगोंग लेक के उत्तरी क्षेत्र में नई तैनाती

भारतीय सेना पैंगोंग लेक के दक्षिणी किनारे में महत्वपूर्ण ऊंचाइयों पर तैनात है और चीनियों ने भारत से इस क्षेत्र को हथियाने के लिए अब तक कई प्रयास किए हैं. यहां भारतीय सेना बढ़त की स्थिति में दिख रही है. भारतीय सेना उन ऊंचाइयों पर तैनात है, जो इसे चीनी मोल्डो गैरीसन और चीन के नियंत्रण वाले सपांगुर गैप में हावी होने का मौका प्रदान करता है.

3. बीएमसी के खिलाफ कंगना की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज

अभिनेत्री कंगना रनौत की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज दोपहर करीब तीन बजे सुनवाई होनी है. कंगना ने बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए याचिका दायर की है. बता दें कि बीएमसी ने कंगना के दफ्तर में अवैध निर्माण की बात का जिक्र करते हुए पहले नोटिस भेजा. बाद में बुधवार को बीएमसी के कर्मचारी-अधिकारी 'कथित अवैध निर्माण' को तोड़ने पहुंचे. इसके बुलडोजर चलाए जाने की तस्वीरें और वीडियो सामने आया. बीएमसी की कार्रवाई होने के बाद कंगना की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना को तत्काल राहत देते हुए कार्रवाई पर अंतरिम रोक लगा दी. हाईकोर्ट ने बीएमसी से जवाब मांगा है, जिस पर आज आगे की सुनवाई की जाएगी.

4. होम क्वारंटाइन नहीं होंगी कंगना, बीएमसी ने प्रदान की छूट

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने विवादित बयानों को लेकर काफी चर्चा में हैं. तमाम बहसों के बाद कल कंगना मंबई पहुंची. इसके बाद बीएमसी ने जानकारी दी कि उन्हें 14 दिनों के गृह पृथक-वास के नियम से छूट दे दी गई है.

5. घबराया चीन, अपने नागरिकों को समझा रहा कि वो लड़ सकता है युद्ध

ग्लोबल टाइम्स के एडिटर-इन-चीफ हू शिजिन ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा, 'चीन-भारत सीमा की सीमावर्ती स्थिति से परिचित लोगों ने मुझे बताया कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का पूरी स्थिति पर नियंत्रण है और युद्ध की स्थिति में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि यह कैसे लड़ा जाता है? पीएलए के पास भारतीय सेना को हराने की पूरी क्षमता है. इतना ही नहीं भारत-चीन सीमा पर चीन अपनी एक इंच जमीन भी नहीं खोएगा. इसे लेकर हम चीनी लोगों को आश्वस्त करते हैं.

6. यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के 89,706 नए मामले सामने आए, जिससे देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 43,70,128 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटों में महामारी के कारण 1,115 लोगों की मौत हो गई. भारत में मंगलवार को 75,809 दर्ज नए मामलों के साथ गिरावट देखने के एक दिन बाद बुधवार को फिर 89,706 मामलों के साथ वृद्धि देखने को मिली है.

7. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमला, दो जवान घायल

जम्मू और कश्मीर में अनंतनाग के लाल चौक इलाके में सुरक्षाकर्मियों पर ग्रेनेड फेंके जाने के बाद सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

8. भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश, मार गिराए दो घुसपैठिए

बीएसएफ के जवानों ने बीती रात दो बजे सीमा पार कर रहे दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है. इन घुसपैठियों के पास से दो पिस्टल, चार मैगजीन, 28 कारतूस और 8 किलो हेरोइन बरामद की गई है. साथ ही इनके पास से नाइट विजन डिवाइस प्राप्त की गई है.

9. सुप्रीम कोर्ट ने सभी धर्मस्थल खोलने संबंधी याचिका पर केंद्र से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने देश भर के सभी धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने पर केंद्र की प्रतिक्रिया मांगी है, जो कोविड-19 महामारी के कारण बंद किए गए हैं.

10. कंगना के समर्थन में बबीता फोगाट, कहा- अब कहां सो रहा मोमबत्ती गैंग

कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने और बीएमसी की ओर से उनके ऑफिस को गिराए जाने को लेकर देश में सियासत गरमाती जा रही है. हरियाणा की दंगल गर्ल ने ट्वीट कर कंगना रनौत का समर्थन किया. साथ ही शिवसेना को भी खूब भला बुरा कहा.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मानसूत्र सत्र में 11 अध्यादेशों को बिल के रूप में लाएगी सरकार

संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू हो रहा है. मानसून सत्र के दौरान केंद्र सरकार 11 अध्यादेशों को बिल के रूप में लेकर आएगी. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

2. अब चीन ने की पैंगोंग लेक के उत्तरी क्षेत्र में नई तैनाती

भारतीय सेना पैंगोंग लेक के दक्षिणी किनारे में महत्वपूर्ण ऊंचाइयों पर तैनात है और चीनियों ने भारत से इस क्षेत्र को हथियाने के लिए अब तक कई प्रयास किए हैं. यहां भारतीय सेना बढ़त की स्थिति में दिख रही है. भारतीय सेना उन ऊंचाइयों पर तैनात है, जो इसे चीनी मोल्डो गैरीसन और चीन के नियंत्रण वाले सपांगुर गैप में हावी होने का मौका प्रदान करता है.

3. बीएमसी के खिलाफ कंगना की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज

अभिनेत्री कंगना रनौत की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज दोपहर करीब तीन बजे सुनवाई होनी है. कंगना ने बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए याचिका दायर की है. बता दें कि बीएमसी ने कंगना के दफ्तर में अवैध निर्माण की बात का जिक्र करते हुए पहले नोटिस भेजा. बाद में बुधवार को बीएमसी के कर्मचारी-अधिकारी 'कथित अवैध निर्माण' को तोड़ने पहुंचे. इसके बुलडोजर चलाए जाने की तस्वीरें और वीडियो सामने आया. बीएमसी की कार्रवाई होने के बाद कंगना की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना को तत्काल राहत देते हुए कार्रवाई पर अंतरिम रोक लगा दी. हाईकोर्ट ने बीएमसी से जवाब मांगा है, जिस पर आज आगे की सुनवाई की जाएगी.

4. होम क्वारंटाइन नहीं होंगी कंगना, बीएमसी ने प्रदान की छूट

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने विवादित बयानों को लेकर काफी चर्चा में हैं. तमाम बहसों के बाद कल कंगना मंबई पहुंची. इसके बाद बीएमसी ने जानकारी दी कि उन्हें 14 दिनों के गृह पृथक-वास के नियम से छूट दे दी गई है.

5. घबराया चीन, अपने नागरिकों को समझा रहा कि वो लड़ सकता है युद्ध

ग्लोबल टाइम्स के एडिटर-इन-चीफ हू शिजिन ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा, 'चीन-भारत सीमा की सीमावर्ती स्थिति से परिचित लोगों ने मुझे बताया कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का पूरी स्थिति पर नियंत्रण है और युद्ध की स्थिति में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि यह कैसे लड़ा जाता है? पीएलए के पास भारतीय सेना को हराने की पूरी क्षमता है. इतना ही नहीं भारत-चीन सीमा पर चीन अपनी एक इंच जमीन भी नहीं खोएगा. इसे लेकर हम चीनी लोगों को आश्वस्त करते हैं.

6. यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के 89,706 नए मामले सामने आए, जिससे देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 43,70,128 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटों में महामारी के कारण 1,115 लोगों की मौत हो गई. भारत में मंगलवार को 75,809 दर्ज नए मामलों के साथ गिरावट देखने के एक दिन बाद बुधवार को फिर 89,706 मामलों के साथ वृद्धि देखने को मिली है.

7. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमला, दो जवान घायल

जम्मू और कश्मीर में अनंतनाग के लाल चौक इलाके में सुरक्षाकर्मियों पर ग्रेनेड फेंके जाने के बाद सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

8. भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश, मार गिराए दो घुसपैठिए

बीएसएफ के जवानों ने बीती रात दो बजे सीमा पार कर रहे दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है. इन घुसपैठियों के पास से दो पिस्टल, चार मैगजीन, 28 कारतूस और 8 किलो हेरोइन बरामद की गई है. साथ ही इनके पास से नाइट विजन डिवाइस प्राप्त की गई है.

9. सुप्रीम कोर्ट ने सभी धर्मस्थल खोलने संबंधी याचिका पर केंद्र से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने देश भर के सभी धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने पर केंद्र की प्रतिक्रिया मांगी है, जो कोविड-19 महामारी के कारण बंद किए गए हैं.

10. कंगना के समर्थन में बबीता फोगाट, कहा- अब कहां सो रहा मोमबत्ती गैंग

कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने और बीएमसी की ओर से उनके ऑफिस को गिराए जाने को लेकर देश में सियासत गरमाती जा रही है. हरियाणा की दंगल गर्ल ने ट्वीट कर कंगना रनौत का समर्थन किया. साथ ही शिवसेना को भी खूब भला बुरा कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.