हुबली : कर्नाटक के (हुबली-धारवाड़) शहर के होटल और विभिन्न बेकरियों में काम कर रहे झारखंड के 69 श्रमिकों को वापस भेजा जाना है. हुबली जिला प्रशासन द्वारा उन्हें बसों के माध्यम से आज बेंगलुरु भेज दिया गया है.
राज्य सरकार द्वारा प्रवासी श्रमिकों को उनके राज्यों में मुफ्त में भेजने की व्यवस्था की गई है, और वे बेंगलुरु से झारखंड के लिए एक विशेष श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना किए जाएंगे.
हुबली में नए बस स्टेशन पर यात्रियों के लिए नाश्ता, मास्क और सेनिटाइजर वितरित किया गया. रवानगी से पहले स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया है.
उत्तर पश्चिमी कर्नाटक से जाने वाली तीन बसों में से प्रत्येक में, कुल 23 से 24 लोगों को सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए भेजा गया. साथ ही मध्याह्न भोजन और पानी भी उपलब्ध कराया गया है.
पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
सामाजिक कल्याणम के संयुक्त निदेशक डॉ. आर. पुरुषोत्तम ने कहा कि प्रत्येक बस में एक नोडल अधिकारी होता है. ये नोडल अधिकारी बेंगलुरु से झारखंड के यात्रियों को सुरक्षित भेजने के लिए ड्यूटी पर होंगे.