ETV Bharat / bharat

गुजरात : गांव में पानी की तलाश कर रहे 6 शेर

गर्मी से बेहाल छह शेर पानी की तलाश में गुजरात में स्थित अमरेली गांव में आ गए. ये शेर शतरंजी नदी में पानी पीने कि लिए आए थे.

author img

By

Published : Mar 25, 2019, 11:37 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज.

अमरेली: गर्मी का मौसम आ चुका है तापमान बढ़ते ही इंसान ही नहीं, बल्की जानवर भी असहाय और असहज महसूस कर रहे हैं. इसी गर्मी से परेशान शेर भी पानी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. एक ऐसा ही नजारा गुजरात के अमरेली में देखने को मिला, जब 6 शेरों का झुंड एक गांव में खेतों में दौड़ता देखा गया.

ये शेर गर्म हवा के थपेड़ों से परेशान पानी की तलाश में गांव के पास ही स्थित शतरुंजी नदी में पानी पीने आए थे.

अमरेली में शेर, देखें वीडियो.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ. इससे पहले भी शेर गर्मी से परेशान होकर तराई वाले इलाकों में आ जाया करते थे. दो दिन पहले ही, इसी क्षेत्र में 4 शेर आ गए थे.

खेतों में दौड़ते ये शेर भले ही एक मनमोहक दृष्य चित्रित कर रहे हों, मगर असलियत तो ये है कि गांववासी ऐसी घटनाओं से डरे हुए हैं. रीहायशी इलाकों में वनजीवों का आना भय पैदा करने वाली बात भी है.

अमरेली: गर्मी का मौसम आ चुका है तापमान बढ़ते ही इंसान ही नहीं, बल्की जानवर भी असहाय और असहज महसूस कर रहे हैं. इसी गर्मी से परेशान शेर भी पानी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. एक ऐसा ही नजारा गुजरात के अमरेली में देखने को मिला, जब 6 शेरों का झुंड एक गांव में खेतों में दौड़ता देखा गया.

ये शेर गर्म हवा के थपेड़ों से परेशान पानी की तलाश में गांव के पास ही स्थित शतरुंजी नदी में पानी पीने आए थे.

अमरेली में शेर, देखें वीडियो.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ. इससे पहले भी शेर गर्मी से परेशान होकर तराई वाले इलाकों में आ जाया करते थे. दो दिन पहले ही, इसी क्षेत्र में 4 शेर आ गए थे.

खेतों में दौड़ते ये शेर भले ही एक मनमोहक दृष्य चित्रित कर रहे हों, मगर असलियत तो ये है कि गांववासी ऐसी घटनाओं से डरे हुए हैं. रीहायशी इलाकों में वनजीवों का आना भय पैदा करने वाली बात भी है.

Intro:Body:

‘હંસલા હાલોને મોતીડા હવે નહીં રે મળે’, પાણી માટે ગીરના સાવજોની લટાર...


અમરેલીઃ 

ગરમીનો પારો વધતા સિંહો અકળાયા હોય તેવું લાગી રહ્યું છે. દિવસ દરમિયાન 6 સિંહો જિલ્લાના 

લોકી અને જુનાસાવરની સીમમાં પાણી માટે રજળતા નજરે પડ્યા હતા.

હાલ ઊનાળાની શરૂઆત થઇ છે. ત્યારે 

તડકાના કારણે પરેશાન થયેલા 6 સિંહો શેત્રુંજી નદી નજીકના ખેતરોમાંથી પાણીની શોધમાં લટાર મારતા જોવા મળ્યા હતા. તેમજ બે દિવસ અગાઉ પણ ચાર સિંહો પાણીની શોધમાં આ વિસ્તારમાં જોવા મળ્યા હતા. 

પાણી અને ઠંડક મેળવવા માટે ઊનાળાની શરૂઆતમાં સિંહોનો રઝળપાટ શરૂ થયો છે.

Lion enters in village for drinking water from river. 6 Lions runs down farm of village to get rid of Heat wave and to drink water from near by river.

Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.