ETV Bharat / bharat

डीडीसी चुनाव : पांचवें चरण का मतदान समाप्त, 43 फीसद से अधिक हुई वोटिंग - ddc elections 5th phase

11
11
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 6:30 AM IST

Updated : Dec 10, 2020, 2:36 PM IST

14:33 December 10

डीडीसी मतदान प्रतिशत.. एक बजे तक 43 फीसद से अधिक हुआ मतदान

12
डीडीसी

12:36 December 10

पत्रकारों के साथ मारपीट हुई

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के श्रीगुफवारा इलाके में गुरुवार को ईटीवी भारत के रिपोर्टर समेत तीन पत्रकारों के साथ सुरक्षाबलों ने मारपीट की. तीनों पत्रकार जम्मू और कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के पांचवें चरण के मतदान को कवर कर रहे थे.

12:15 December 10

डीडीसी चुनाव का पांचवा चरण

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव का पांचवा चरण,  11 बजे तक 26.54 फीसद हुई वोटिंग

10:42 December 10

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव का पांचवा चरण, 9 बजे तक 9.46 फीसद हुई वोटिंग

1
आंकड़े

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के पांचवे चरण के लिए मतदान जारी है. सुबह के नौ बजे तक 9.46 फीसद वोटिंग हुई है. 

08:51 December 10

अनंतनाग में वोटिंग

अनंतनाग

अनंतनाग में 5वें चरण के लिए वोटिंग जारी है. 

06:16 December 10

डीडीसी चुनाव लाइव अपडेट

वीडियो

श्रीनगर :   जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद  (डीडीसी) चुनाव के पांचवे चरण में आज 37 सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें 20 सीटें जम्मू संभाग और 17 सीटें कश्मीर में हैं. चुनाव के पांचवें चरण में करीब आठ लाख मतदाता, 299 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

कश्मीर डिवीजन के 17 और जम्मू के 20 चुनाव क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे के बीच मतदान होगा.

राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने कहा था कि डीडीसी चुनाव के अलावा सरपंच के 58 पदों और पंच के 218 पदों के लिए पंचायत उपचुनाव भी होंगे जिसके लिए मतदान होगा.

जम्मू कश्मीर के चुनाव आयुक्त ने आचार संहिता का सख्ती से पालन का आह्वान किया

 वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर के चुनाव आयुक्त के के शर्मा ने जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव में आदर्श आचार संहिता का सख्ती के साथ पालन किये जाने का आह्वान किया है.

शर्मा ने डीडीसी के चल रहे चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर आई शिकायतों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा के लिए मंगलवार को एक बैठक की अध्यक्षता की.

उन्होंने आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन पर नजर रखने के लिए निगरानी टीमों और उड़न दस्तों की सेवाओं के उपयोग पर जोर दिया.

अधिकारियों ने बताया किया कि बैठक में सभी उपायुक्तों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया.
 

14:33 December 10

डीडीसी मतदान प्रतिशत.. एक बजे तक 43 फीसद से अधिक हुआ मतदान

12
डीडीसी

12:36 December 10

पत्रकारों के साथ मारपीट हुई

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के श्रीगुफवारा इलाके में गुरुवार को ईटीवी भारत के रिपोर्टर समेत तीन पत्रकारों के साथ सुरक्षाबलों ने मारपीट की. तीनों पत्रकार जम्मू और कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के पांचवें चरण के मतदान को कवर कर रहे थे.

12:15 December 10

डीडीसी चुनाव का पांचवा चरण

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव का पांचवा चरण,  11 बजे तक 26.54 फीसद हुई वोटिंग

10:42 December 10

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव का पांचवा चरण, 9 बजे तक 9.46 फीसद हुई वोटिंग

1
आंकड़े

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के पांचवे चरण के लिए मतदान जारी है. सुबह के नौ बजे तक 9.46 फीसद वोटिंग हुई है. 

08:51 December 10

अनंतनाग में वोटिंग

अनंतनाग

अनंतनाग में 5वें चरण के लिए वोटिंग जारी है. 

06:16 December 10

डीडीसी चुनाव लाइव अपडेट

वीडियो

श्रीनगर :   जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद  (डीडीसी) चुनाव के पांचवे चरण में आज 37 सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें 20 सीटें जम्मू संभाग और 17 सीटें कश्मीर में हैं. चुनाव के पांचवें चरण में करीब आठ लाख मतदाता, 299 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

कश्मीर डिवीजन के 17 और जम्मू के 20 चुनाव क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे के बीच मतदान होगा.

राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने कहा था कि डीडीसी चुनाव के अलावा सरपंच के 58 पदों और पंच के 218 पदों के लिए पंचायत उपचुनाव भी होंगे जिसके लिए मतदान होगा.

जम्मू कश्मीर के चुनाव आयुक्त ने आचार संहिता का सख्ती से पालन का आह्वान किया

 वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर के चुनाव आयुक्त के के शर्मा ने जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव में आदर्श आचार संहिता का सख्ती के साथ पालन किये जाने का आह्वान किया है.

शर्मा ने डीडीसी के चल रहे चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर आई शिकायतों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा के लिए मंगलवार को एक बैठक की अध्यक्षता की.

उन्होंने आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन पर नजर रखने के लिए निगरानी टीमों और उड़न दस्तों की सेवाओं के उपयोग पर जोर दिया.

अधिकारियों ने बताया किया कि बैठक में सभी उपायुक्तों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया.
 

Last Updated : Dec 10, 2020, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.