देहरादून: प्लास्टिक मुक्त उत्तराखंड का संदेश देने के लिए आज राजधानी देहरादून में 50 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनाई जा रही है. इस कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम देहरादून की ओर से किया जा रहा है. मानव श्रृंखला के इस कार्यक्रम को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाई है.
नगर निगम प्रशासन राजधानी देहरादून में सख्ती के साथ पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने के प्रयास में जुटा हुआ है. जिसके तहत लोगों को पॉलीथिन के दुष्प्रभाव को लेकर जागरुक करने के लिए मानव शृंखला बनाई जा रही है.
पढ़ें : एकल उपयोग प्लास्टिक पर अभी कोई रोक नहीं : केंद्र सरकार
बता दें मानव शृंखला मियांवाला देहरादून से शुरू होकर आईएसबीटी, कारगी चौक तक बनाई जा रही है. इस शृंखला में स्कूल और कॉलेज के छात्र भी जुड़े हैं. इसके साथ ही इसमें कई सामाजिक संगठन और सरकारी कर्मचारी भी इस मानव शृंखला में भाग ले रहे हैं.