मुंबई : महाराष्ट्र के मुंबई के विरार में देर रात चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिर गया. इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. बालकनी के स्लैब का एक हिस्सा गिरने से चार साल की बच्ची की मौत हो गई.
मलबे में फंसी बच्ची को निकालने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू किया, लेकिन बच्ची को बाहर निकालने पर मालूम चला कि उसकी मौत हो चुकी है.
बताया जा रहा है कि यह इमारत अवैध थी. राहत और बचाव कार्य के लिए नगर निगम, पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर तैनात हैं.
जानकारी के मुताबिक विरार ईस्ट की नित्यानंद धाम बिल्डिंग गैरकानूनी है. हादसे के बाद इमारत में रहने वाले 80 परिवारों को वहां से बाहर निकाल लिया गया है. घटना के बारे में ज्यादा जानकारी का इंतजार है.