शादी का दिन दूल्हे के लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण होता है, जितना की दुल्हन के लिए. खासकर भारत में, इस दिन को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन के लिए हफ्तों और महीनों की तैयारी की जरूरत होती है. हम अक्सर शादी से पहले दुल्हन के सौंदर्य और बालों की देखभाल के बारे में बात करते है, लेकिन दुल्हे को भी इसकी जरूरत होती है. आज हम दूल्हे के सौंदर्य और ग्रूमिंग टिप्स के बारे में बात करेंगे, जिसको फॉलो कर आप अपने डी-डे में खास नजर आ सकते है.
ऐसा माना जाता है कि क्लिंजिंग, टोनिंग, मोइचराइजिंग केवल महिलाओं की जरूरत है, तो ये गलत है. यह पुरुषों को साफ-सुथरा और आकर्षक दिखने में मदद कर सकता है.
चेहरे को क्लिंज करें
स्त्री और पुरुष की त्वचा में काफी अंतर होता है. जहां स्त्रियों की त्वचा कोमल होती है, वहीं पुरुषों की त्वचा थोड़ी कठोर होती है. बाजार में पुरुषों के लिए अलग से क्लिंजर उपलब्ध है, जिसका इस्तेमाल कर चेहरे की गंदगी और अतिरिक्त तेल से बचा जा सकता है.
खूब पानी पियें
त्वचा की देखभाल का सबसे आसान और मूल मंत्र है, पानी पियें! यह आपकी त्वचा में नमी लाता है और इसे अंदर से स्वस्थ बनाता है. प्रतिदिन 8 गिलास पानी पियें या अधिक मात्रा में पानी वाले फल और सब्जियों जैसे तरबूज, अंगूर, चुकंदर का सेवन करें. यह सिर्फ आपके शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालता ही नहीं, बल्कि आपको स्वस्थ और साफ त्वचा भी देता है.
ट्रेंडी लुक अपनाएं
आजकल लंबी दाढ़ी और बालों का ट्रेंड है, लेकिन ध्यान रहे कि अगर आपके बाल गंदे है, तो यह आपके व्यक्तिगत्व को शोभा नहीं देते है, तब जब आप दूल्हे बनने जा रहे है. अगर आप लंबे बालों वाले ट्रेंड फॉलो करना चाहते है, तो इसे सही से ट्रिम करें. अस्त-व्यस्त बाल किसी को भी अच्छे नहीं लगते. इसके लिए आप अपने सलून एक्सपर्ट से सलाह ले सकते है. साथ ही आपके चहरे पर कौनसा लुक सही लगेगा, इसकी सलाह भी ले सकते है. ध्यान रहे, शादी के कुछ दिनों पहले हेयर कट लें, जिससे उसे सेटल होने का समय मिल सके. अगर आपके छाती और पीठ पर बाल है, तो आप वैक्सिंग की मदद से हटवा सकते है.
लड़के अक्सर अपने आइब्रो को नजरअंदाज करते है, लेकिन ये आपके लुक को टॉप बनाने पर मदद कर सकते है. अपने घने आइब्रो को शेप दे कर शादी के लुक को परफेक्ट बना सकते है.
मैनिक्योर-पैडिक्योर को दे मौका
साफ-सुधरे हाथ और नाखून हाइजीन की निशानी है. शादी से पहले हाथ और पैरों को पैम्पर करना ना भूलें. इसके लिए मैनिक्योर और पैडिक्योर एक अच्छा विकल्प है. किसी प्रोफेशनल से ट्रीटमेंट लें, जो आपकी त्वचा के अनुसार आपको सही सुझाव देंगे. ये आपके हल्दी और संगीत जैसे फंक्शन में हाथ और पैरों के बेढंगे नाखूनों से शर्मिंदा होने से बचाएंगे. सुनिश्चित करें कि शादी की पहली रस्म से कुछ दिन पहले आप यह सेवा लें, ताकि आपका नया रूप निखरे.
दांतों पर ध्यान दें
कोई नहीं चाहेगा कि शादी की तस्वीरों में आपके दांत पीले या फीके नजर आये. इसके लिए शादी के कुछ हफ्ते पहले दांतों के चिकित्सक से मिले और फीके दांतों के लिए व्हाइटनिंग ट्रीटमेंट लें. ऐसे आप अपने शादी की तस्वीरों के लिए खुल कर हंस सकते है, बिना किसी हिचकिचाहट के.
प्रो टिप्स : हेयर जेल की जगह हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करें. हेयर स्प्रे जेल की तुलना में बालों को बेहतर फिनिश देता है. उत्सव के दौरान हमेशा खुशबूदार रहें. आप अपने नियमित सेंट/ इत्र लगा सकते हैं या नया ट्राय कर सकते हैं. ध्यान रखें कि खुशबू बहुत तेज ना हो और इसका प्रभाव हल्का होना चाहिए.