ETV Bharat / bharat

जमीन में जिंदा दफन हुआ 4 साल का मासूम, पूरी रात बेटे को तलाशता रहा पिता - सिमडेगा में जमीन में दबने से बच्चे की मौत

सिमडेगा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बानाबीरा में जेसीबी चालक की लापरवाही के कारण एक चार वर्षीय बच्चे अंकित एक्का की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में चालक और मुंशी पर प्राथमिकी दर्ज की है.

simdega
simdega
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 11:33 PM IST

सिमडेगा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बानाबीरा में जेसीबी चालक की लापरवाही के कारण एक चार वर्षीय बच्चा अंकित एक्का की जान चली गई. मामला सोमवार दोपहर करीब 3 बजे का है.

जानकारी के अनुसार, अंकित गांव में अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. वहीं बानाबीरा चौक के पास बीते कुछ दिनों से जिओ केबलिंग का काम किया जा रहा है. सोमवार दिन के लगभग 3 बजे बच्चा तार बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे में छिप गया. कार्य कर रहे जेसीबी चालक ने बिना ध्यान दिए गड्ढे के ऊपर मिट्टी डाल दी, जिससे बच्चा जीवित ही मिट्टी के नीचे दब गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई.

जमीन में जिंदा दफन हुआ 4 साल का मासूम

गड्ढा लेबलिंग के दौरान वाहन चालक और मुंशी को बच्चे का पैर दिखाई पड़ा, लेकिन तबतक काफी देर हो चुका था. सोमवार शाम को काम कर रहे लोग बच्चे को छोड़कर वहां से भाग निकले. इधर, बच्चे के पिता रोशन एक्का पूरी रात अपने बच्चे को इधर-उधर ढूंढते रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. मंगलवार की सुबह जब उन्हें घटना की सूचना मिली तो वे घटनास्थल पहुंचे, जहां उन्होंने अपने बच्चे को मृत पाया. घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना प्रभारी राजकपूर सेठ ने घटनास्थल पहुंचकर बच्चे के शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढे़ं: वर्षों की संघर्ष के बाद मिली सफलता, जानिए मंदिर निर्माण का देवघर कनेक्शन

मुफस्सिल थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में वाहन चालक और मुंशी द्वारा बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. परिजनों के आवेदन पर जेसीबी चालक, कार्य करा रहे मुंशी और ठेकेदार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

सिमडेगा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बानाबीरा में जेसीबी चालक की लापरवाही के कारण एक चार वर्षीय बच्चा अंकित एक्का की जान चली गई. मामला सोमवार दोपहर करीब 3 बजे का है.

जानकारी के अनुसार, अंकित गांव में अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. वहीं बानाबीरा चौक के पास बीते कुछ दिनों से जिओ केबलिंग का काम किया जा रहा है. सोमवार दिन के लगभग 3 बजे बच्चा तार बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे में छिप गया. कार्य कर रहे जेसीबी चालक ने बिना ध्यान दिए गड्ढे के ऊपर मिट्टी डाल दी, जिससे बच्चा जीवित ही मिट्टी के नीचे दब गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई.

जमीन में जिंदा दफन हुआ 4 साल का मासूम

गड्ढा लेबलिंग के दौरान वाहन चालक और मुंशी को बच्चे का पैर दिखाई पड़ा, लेकिन तबतक काफी देर हो चुका था. सोमवार शाम को काम कर रहे लोग बच्चे को छोड़कर वहां से भाग निकले. इधर, बच्चे के पिता रोशन एक्का पूरी रात अपने बच्चे को इधर-उधर ढूंढते रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. मंगलवार की सुबह जब उन्हें घटना की सूचना मिली तो वे घटनास्थल पहुंचे, जहां उन्होंने अपने बच्चे को मृत पाया. घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना प्रभारी राजकपूर सेठ ने घटनास्थल पहुंचकर बच्चे के शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढे़ं: वर्षों की संघर्ष के बाद मिली सफलता, जानिए मंदिर निर्माण का देवघर कनेक्शन

मुफस्सिल थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में वाहन चालक और मुंशी द्वारा बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. परिजनों के आवेदन पर जेसीबी चालक, कार्य करा रहे मुंशी और ठेकेदार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.