ETV Bharat / bharat

प्रयागराज: एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से दहली संगमनगरी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के चार लोगों की बदमाशों ने हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ सोरांव, एसएसपी प्रयागराज समेत कई अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.

4-members-of-a-family-killed-in-their-house-in-prayagraj
एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 1:23 PM IST

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश की संगमनगरी में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. नवाबगंज थाना क्षेत्र के पटेल नगर गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही संबंधित थाने की फोर्स और प्रयागराज के एसएसपी मौके पर पहुंच गए हैं.

प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया

मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'कानपुर की भयावह घटना की खबर आई ही थी कि प्रयागराज में एक परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई. गाजियाबाद में पिता-पुत्री की हत्या कर दी गई. उप्र में अपराधियों का इस तरह हावी हो जाना असामान्य है. इस जंगलराज को देखते हुए जवाबदेही तो फिक्स करनी ही होगी.

etv bharat
प्रियंका का ट्वीट

गांव में मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने ब्राह्मण परिवार के पति-पत्नी समेत दो बेटी की बेहरमी से हत्या कर दी. वहीं इस घटना में एक महिला की सांस चल रही थी, जिसके चलते उसे अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. जानकारी मिलने पर मौके पर भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई. हालांकि अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है. घटना की वजह से गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना है.

एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से हड़कंप

जांच में जुटी पुलिस
चार हत्याओं की जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ सोरांव, प्रयागराज के एसएसपी (पुलिस अधीक्षक) समेत कई अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. परिजनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस संदिग्धों के घर दबिश देकर हत्यारों की खोज में जुटी है.

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश की संगमनगरी में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. नवाबगंज थाना क्षेत्र के पटेल नगर गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही संबंधित थाने की फोर्स और प्रयागराज के एसएसपी मौके पर पहुंच गए हैं.

प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया

मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'कानपुर की भयावह घटना की खबर आई ही थी कि प्रयागराज में एक परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई. गाजियाबाद में पिता-पुत्री की हत्या कर दी गई. उप्र में अपराधियों का इस तरह हावी हो जाना असामान्य है. इस जंगलराज को देखते हुए जवाबदेही तो फिक्स करनी ही होगी.

etv bharat
प्रियंका का ट्वीट

गांव में मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने ब्राह्मण परिवार के पति-पत्नी समेत दो बेटी की बेहरमी से हत्या कर दी. वहीं इस घटना में एक महिला की सांस चल रही थी, जिसके चलते उसे अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. जानकारी मिलने पर मौके पर भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई. हालांकि अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है. घटना की वजह से गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना है.

एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से हड़कंप

जांच में जुटी पुलिस
चार हत्याओं की जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ सोरांव, प्रयागराज के एसएसपी (पुलिस अधीक्षक) समेत कई अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. परिजनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस संदिग्धों के घर दबिश देकर हत्यारों की खोज में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.