सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में 2 अलग-अलग घटनाओं में तालाब में डूबने से 4 बच्चियों की मौत हो गई. इसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि पहली घटना सीतामढ़ी के बैरगनिया की है. जहां लालबकेया नदी में डूबने से दो बहनों की मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना सुरसंड की है. जहां डूबने से दो किशोरी की मौत हो गई है.
घटना के बाद इलाके में मचा कोहराम
बच्चियों की मौत की घटना सुनते ही बैरगनिया और सुरसंड में कोहराम मच गया. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है.
राजद नेता ने की मुआवजे की मांग
राजद के वरीय नेता मोहम्मद जलालुद्दीन खान ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से चार बच्चियों की मौत को लेकर मुआवजे की मांग की है. जलालुद्दीन ने कहा कि वह इसको लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा से मिलेंगे और आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा प्राकृतिक आपदा में मौत को लेकर दिए जाने वाली 4-4 लाख रुपये की राशि इनके परिजनों को देने की मांग करेंगे.