मुंबई : महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. जिले के श्रीगोंदा में 4 सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. सभी मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
मृतकों की पहचान
- नवाजिस सलीम अहमद (उम्र- 9 साल)
- दानिश सलीम अहमद (उम्र- 13 साल)
- अरबाज सलीम अहमद (उम्र- 21 साल)
- फैसल सलीम अहमद (उम्र-18 साल)
इस घटना में मृतकों की मौसी का बेटा बच गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक सभी तालाब में तैरने के लिए गए थे.
इस घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है.