ETV Bharat / bharat

झारखंड में 339 पुलिसकर्मियों को किया गया क्वारंटाइन, नए सिरे से होगी तैनाती - 339 policemen quarantine

झारखंड की राजधानी रांची में 339 पुलिसकर्मीयों को एहतियातन क्वारंटाइन किया गया है. पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किए जाने के बाद नए सिरे से कुल 339 पुलिसकर्मियों की तैनाती हिंदपीढ़ी में होगी. शनिवार को रांची पुलिस लाइन में इन पुलिसकर्मियों को कोविड ड्यूटी के संबंध में जानकारी दी गई. बता दें कि हिंदपीढ़ी में तैनात पुलिसकर्मियों को पहले भी क्वारंटाइन किया गया था.

ETV BHARAT
339 पुलिसकर्मी हुए क्वॉरेंटाइन
author img

By

Published : May 3, 2020, 12:40 PM IST

रांची : कोविड ड्यूटी में तैनात 228 जवान और 111 एएसआई से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के कर्मियों को क्वारंटाइन किया जाएगा. हिंदपीढ़ी में अलग-अलग इलाकों में तैनात ये जवान शनिवार रात तक 14 दिन की ड्यूटी पूरी कर चुके हैं इसके बाद वह अब क्वारंटाइन हो गए हैं. इसके बाद सभी को रांची के धुर्वा स्थित कूटे के विस्थापित कैंप में क्वारंटाइन किया जाएगा.

पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किए जाने के बाद नए सिरे से कुल 339 पुलिसकर्मियों की तैनाती हिंदपीढ़ी में होगी. शनिवार को रांची पुलिस लाइन में इन पुलिसकर्मियों को कोविड ड्यूटी के संबंध में जानकारी दी गई. बता दें कि हिंदपीढ़ी में तैनात पुलिसकर्मियों को पहले भी क्वारेंटाइन किया गया था.

50 से कम उम्र के अफसर की तैनाती

झारखंड पुलिस एसोसिएशन की तरफ से कोरोना प्रभावित क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की तैनाती को लेकर एक पत्र शुक्रवार को डीजीपी को लिखा गया था. एसोसिएशन ने डीजीपी एमवी राव से मांग की थी कि 50 साल से अधिक उम्र के एएसआई से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के अफसरों की तैनाती कोरोना संक्रमित जोन में न हो. एसोसिएशन का तर्क था कि अधिक उम्र के लोगों में बीमारी ठीक होने की संभावना कम है. इसके साथ ही जान की क्षति भी हो सकती है.

एसोसिएशन ने एक एएसआई के कोरोना ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने की बात भी कही. ऐसे में रविवार से जिन पुलिसकर्मियों की तैनाती हिंदपीढ़ी में होगी उनकी उम्र और सेहत की जानकारी भी ली गई है. 50 से कम उम्र के अफसरों और 35 से कम उम्र के जवानों की तैनाती हिंदपीढ़ी समेत अन्य इलाकों में होगी. बीपी या शुगर की बीमारी से ग्रसित कर्मियों को कोविड ड्यूटी से मुक्त भी रखा गया है.

नियमित स्वास्थ्य जांच कर रही टीम

हिंदपीढ़ी समेत अन्य कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में तैनात पुलिसकर्मियों की नियमित स्वास्थ्य जांच करायी जा रही है. स्वास्थ्य टीम कोरोना प्रभावित क्षेत्र में तैनात कर्मियों की जांच करती है. जांच के दौरान जिन पुलिसकर्मियों में किसी बीमारी के लक्षण पाए जाएंगे तत्काल उन्हें वहां से हटाया जाएगा.

पढ़ें: तीन मई : भारत की पहली फीचर फिल्म के प्रदर्शन का दिन

सीआरपीएफ की दो कंपनी भी तैनात

राजधानी रांची के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित हिंदीपीढ़ी में स्थिति को संभालने के लिए सीआरपीएफ की दो कंपनियां भी तैनात की गई है. पिछले 4 दिनों से सीआरपीएफ के जवान लगातार हिंदपीढ़ी इलाके में गश्त कर रहे हैं.

रांची : कोविड ड्यूटी में तैनात 228 जवान और 111 एएसआई से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के कर्मियों को क्वारंटाइन किया जाएगा. हिंदपीढ़ी में अलग-अलग इलाकों में तैनात ये जवान शनिवार रात तक 14 दिन की ड्यूटी पूरी कर चुके हैं इसके बाद वह अब क्वारंटाइन हो गए हैं. इसके बाद सभी को रांची के धुर्वा स्थित कूटे के विस्थापित कैंप में क्वारंटाइन किया जाएगा.

पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किए जाने के बाद नए सिरे से कुल 339 पुलिसकर्मियों की तैनाती हिंदपीढ़ी में होगी. शनिवार को रांची पुलिस लाइन में इन पुलिसकर्मियों को कोविड ड्यूटी के संबंध में जानकारी दी गई. बता दें कि हिंदपीढ़ी में तैनात पुलिसकर्मियों को पहले भी क्वारेंटाइन किया गया था.

50 से कम उम्र के अफसर की तैनाती

झारखंड पुलिस एसोसिएशन की तरफ से कोरोना प्रभावित क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की तैनाती को लेकर एक पत्र शुक्रवार को डीजीपी को लिखा गया था. एसोसिएशन ने डीजीपी एमवी राव से मांग की थी कि 50 साल से अधिक उम्र के एएसआई से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के अफसरों की तैनाती कोरोना संक्रमित जोन में न हो. एसोसिएशन का तर्क था कि अधिक उम्र के लोगों में बीमारी ठीक होने की संभावना कम है. इसके साथ ही जान की क्षति भी हो सकती है.

एसोसिएशन ने एक एएसआई के कोरोना ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने की बात भी कही. ऐसे में रविवार से जिन पुलिसकर्मियों की तैनाती हिंदपीढ़ी में होगी उनकी उम्र और सेहत की जानकारी भी ली गई है. 50 से कम उम्र के अफसरों और 35 से कम उम्र के जवानों की तैनाती हिंदपीढ़ी समेत अन्य इलाकों में होगी. बीपी या शुगर की बीमारी से ग्रसित कर्मियों को कोविड ड्यूटी से मुक्त भी रखा गया है.

नियमित स्वास्थ्य जांच कर रही टीम

हिंदपीढ़ी समेत अन्य कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में तैनात पुलिसकर्मियों की नियमित स्वास्थ्य जांच करायी जा रही है. स्वास्थ्य टीम कोरोना प्रभावित क्षेत्र में तैनात कर्मियों की जांच करती है. जांच के दौरान जिन पुलिसकर्मियों में किसी बीमारी के लक्षण पाए जाएंगे तत्काल उन्हें वहां से हटाया जाएगा.

पढ़ें: तीन मई : भारत की पहली फीचर फिल्म के प्रदर्शन का दिन

सीआरपीएफ की दो कंपनी भी तैनात

राजधानी रांची के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित हिंदीपीढ़ी में स्थिति को संभालने के लिए सीआरपीएफ की दो कंपनियां भी तैनात की गई है. पिछले 4 दिनों से सीआरपीएफ के जवान लगातार हिंदपीढ़ी इलाके में गश्त कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.