नई दिल्ली : कोरोना वायरस से फैली महामारी के बीच ईरान में फंसे भारतीय लोगों में से कम से 234 लोगों को भारत लाया गया. यह जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज सुबह ट्वीट करके दी. स्वदेश लौटे लोगों को जांच के बाद राजस्थान के जैसलमेर ले जाया गया है.
भारतीय नागरिकों को लेकर आ रही ईरान एयरलाइंस की उड़ान मुंबई में उतरी. स्वदेश लाए गए 234 लोगों में 131 छात्र हैं और 103 तीर्थयात्री हैं.
जयशंकर ने भारतीयों को ईरान से निकालने में सहयोग के लिए ईरानी अधिकारियों को धन्यवाद दिया.
जयशंकर ने ट्वीट किया, 'ईरान में फंसे 234 भारतीय भारत पहुंच गए हैं जिनमें 131 छात्र और 103 श्रद्धालु हैं.'
उन्होंने कहा, 'राजदूत धामू गद्दाम और ईरान में भारतीय टीम के प्रयासों के लिए उनका शुक्रिया. ईरानी अधिकारियों का शुक्रिया.'
रक्षा प्रवक्ता कर्नल संबित घोष ने कहा, 'उन्हें जैसलमेर में भारतीय सेना के स्वास्थ्य केंद्र में अलग रखा गया है.' यह केंद्र कुशल चिकित्सकों की देखरेख में अलग रखने की आवश्यक अवधि के लिए सभी उपकरणों से लैस है.
ईरान से निकाले गए भारतीयों का यह तीसरा जत्था है. 44 भारतीय श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था शुक्रवार को ईरान से यहां पहुंचा था. ईरान से 58 भारतीय श्रद्धालुओं का पहला जत्था मंगलवार को लौटा था.
ईरान कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में शामिल है और सरकार वहां फंसे भारतीयों को वापस लाने की योजनाओं पर काम कर रही है.
पढ़ें-211 भारतीयों को लेकर इटली से भारत के लिए रवाना हुआ विशेष विमान