ETV Bharat / bharat

असम : उग्रवादी दल के 220 सदस्यों ने किया सेना के सामने आत्मसमर्पण - असम के उग्रवादी दल का सेना के सामने आत्मसमर्पण

असम के उग्रवादी दल के 220 सदस्यों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. विद्रोहियों को मुख्यधारा में वापस लाने की प्रक्रिया चल रही है. समूह ने शांति वापस लाने के लिए सरकार के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

ETV BHARAT
उग्रवादी दल को 220 सदस्यों ने किया आत्मसमर्पण
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 11:56 AM IST

Updated : Dec 30, 2019, 12:10 PM IST

गुवाहाटी : असम के प्रमुख उग्रवादी समूह ब्रू रिवोल्यूशनरी आर्मी यूनियन के कुल 220 सदस्यों ने रविवार को सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर किया और अपने हथियार डाले.

करीमगंज जिले में उग्रवादीयों ने 130 हथियार असम राइफल्स 29 वीं बटालियन को सौंप दिए. यह समूह लंबे समय से असम-मिजोरम सीमा में आतंक पैदा कर रहा था.

ETV BHARAT
समर्पित किये गए हथियार

विद्रोहियों को मुख्यधारा में वापस लाने की प्रक्रिया चल रही है.

इस उग्रवादियों को शांति वापस लाने के लिए सरकार के समक्ष आत्मसमर्पण करने की पेशकश की गई है.

गुवाहाटी : असम के प्रमुख उग्रवादी समूह ब्रू रिवोल्यूशनरी आर्मी यूनियन के कुल 220 सदस्यों ने रविवार को सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर किया और अपने हथियार डाले.

करीमगंज जिले में उग्रवादीयों ने 130 हथियार असम राइफल्स 29 वीं बटालियन को सौंप दिए. यह समूह लंबे समय से असम-मिजोरम सीमा में आतंक पैदा कर रहा था.

ETV BHARAT
समर्पित किये गए हथियार

विद्रोहियों को मुख्यधारा में वापस लाने की प्रक्रिया चल रही है.

इस उग्रवादियों को शांति वापस लाने के लिए सरकार के समक्ष आत्मसमर्पण करने की पेशकश की गई है.

Intro:Body:

A total of 220 members of major militant group Bru Revolutionary Army of Union laid down their arms before the security forces on Sunday. The militants surrendered 130 weapons before Assam Rifles 29th Battalion in Karimganj district. This group has been creating terror in the Assam-Mizoram border from a long time. The process of bringing back the rebels into the mainstream is going on after the group offered to surrender before the government in a bid to bring back peace. 


Conclusion:
Last Updated : Dec 30, 2019, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.