नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन में शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि भारत को अब तक 22 देशों से कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति के लिए अनुरोध प्राप्त हुए हैं. डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि इनमें से 15 देशों को 56 लाख खुराक अनुदान सहायता के रूप में दी गई हैं. इसके अलावा 1.05 करोड़ खुराक वाणिज्यिक आपूर्ति के आधार पर दी गई हैं.
लोकसभा में भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल के पूरक प्रश्न के उत्तर में हर्षवर्धन ने कहा कि भारत को दुनिया के 22 देशों से कोविड-19 टीके की मांग प्राप्त हुई है. इन देशों में अफगानिस्तान, अल्जीरिया, बांग्लादेश, बहरीन, मिस्र, म्यांमार, मंगोलिया, मालदीव, नेपाल, भूटान, निकारागुआ, ओमान, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देश शामिल हैं.
नेपाल, बांग्लादेश, भूटान और मालदीव को भारत ने अपनी 'पड़ोसी पहले' नीति के तहत अनुदान सहायता के तौर पर कोविड-19 टीका भेजा है. भारत ने भूटान को कोविशील्ड टीके की 150,000 खुराक और मालदीव को 100,000 खुराक भेजी है, जबकि बांग्लादेश को कोविड-19 टीकों की 20 लाख से अधिक खुराक और नेपाल को 10 लाख खुराक भेजी गई है.
इसके अलावा भारत ने ब्राजील, अल्जीरिया और दक्षिण अफ्रीका को कोरोना वैक्सीन भेजी है.
पढ़ें- बाइडेन प्रशासन ने भारत को बताया 'सच्चा मित्र', कोरोना वैक्सीन को लेकर की तारीफ