नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में हो रहे जनसंख्या विस्फोट के बीच, महानगरीय क्षेत्र के लिए 2041 की योजना को नई दिल्ली में शुरू कर दिया गया है.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (NCRPB) द्वारा यह योजना तैयार की जाएगी. 2041 की योजना के तीन प्रमुख बिंदु - नागरिक केंद्रित, आर्थिक व्यवहार्यता और स्थिरता हैं.
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने ईटीवी भारत से इस विषय पर बात की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बड़ा काम है और इसे उचित योजना और कार्यप्रणाली के साथ किया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि भूमि सबसे बड़ी चुनौती है और योजनाकारों को मौजूदा भूमि का अनुकूलतम उपयोग करने के तरीकों के बारे में सोचना चाहिए.
NCR दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा आबादी वाला शहरी समूह है. World Urbanisation Prospects 2018 शीर्षक वाली संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की एक रिपोर्ट में कहा गया कि 2028 तक NCR 37.2 मिलियन लोगों के साथ दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला शहर हो सकता है. जो कि केवल 10 वर्षों में आठ मिलियन अधिक है.
NCR की वर्तमान जनसंख्या 29 मिलियन है, 37 मिलियन जनसंख्या वाले टोक्यो के बाद NCR दूसरे स्थान पर है.
NCR दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में 55,083 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है.
घरेलू विशेषज्ञों के अलावा, NCRPB के इस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों से सुझाव लेने की संभावना है.
मिश्रा ने कहा, 'हम निश्चित रूप से 2041 की योजना को तैयार करने के लिए अंतरराष्ट्रीय शहरों के तरीकों को अपनाएंगे.'
आवास मंत्रालय के एक शहरी विकास निकाय, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (NIUA) को 2041 की योजना तैयार करने के लिए भूमि, आवास, परिवाहन, पर्यावरण, विरासत, पानी आदि पर आधारभूत डेटा एकत्र करने का काम सौंपा जा चुका है.
पढ़ें-आवास क्षेत्र को सरकार का पैकेज : अटकीं परियोजनाओं के लिए 25 हजार करोड़ रुपये का कोष
यहां पर आपको यह बता दें, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की एक सांविधिक संस्था, NCRPB का गठन 1985 में संसद के एक अधिनियम द्वारा किया गया था.
2021 में पूरी होने वाली क्षेत्रीय योजना को 17 सितम्बर 2005 को अधिसूचित किया गया था और यह वर्तमान में लागू है.
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा, 'मेरा मानना है कि जब तक हम 2021 की योजना को पूरा कर लेंगे, तब तक NCR के लिए 2041 की योजना तैयार हो जाएगी.'