दमन दीव : कहा जाता है कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई. कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला दमन दीव में. जी हां, यहां दो साल का मासूम बच्चा तीन मंजिला छत से निचे गिर गया.
घर के नीचे खड़े लोगों ने समय रहते बच्चे को देख लिया और उसे जमीन पर गिरने से पहले पकड़ लिया, जिससे मासूम की जान बच गई.
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि घर के नीचे खड़े इंसान ने बच्चे को छत पर देखा तो उसे खतरे का अंदेशा का हो गया.
उसने साथ वाले व्यक्ति को दूसरे लोगों को बुलाने भेजा. इस वजह से वहां पर समय रहते कई लोग इकठ्ठा हो गए और बच्चे को नीचे गिरने पहले ही लपक लिया.