ETV Bharat / bharat

भारतीय वायुसेना में 20 साल बाद शुरू होगा 'गोल्डन एरो' 17 स्क्वाड्रन, जानें मकसद - 17 स्क्वाड्रन को 1951 में बनाया गया

1951 में बनाया गया 'गोल्डन एरो' 17 स्क्वाड्रन को करीब 20 साल बाद एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है. यह स्क्वाड्रन इस महीने के अंत में फ्रांस से आने वाले राफेल जेट को उड़ाएगा. जानें पूरा विवरण

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 10:28 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 1:37 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना ने मंगलवार को अपने 'गोल्डन एरो' 17 स्क्वाड्रन को करीब 20 साल बाद एक बार फिर से शुरू करने की उम्मीद जताई है, जो बहु-भूमिका राफेल लड़ाकू जेट को उड़ाने वाली पहली इकाई होगी.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि भारतीय वायु सेना प्रमुख बी एस धनोआ मंगलवार को अंबाला एयर फोर्स स्टेशन में एक कार्यक्रम में 17 स्क्वाड्रन को फिर से शुरू करेंगे.

बता दें कि 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान एयर चीफ मार्शल धनोआ द्वारा 'गोल्डन एरो' 17 स्क्वाड्रन की कमान संभाली थी.

गौरतलब है कि भटिंडा एयर बेस से संचालित स्क्वाड्रन को 2016 में भारतीय मूल के मिग 21 जेट विमानों से धीरे-धीरे चरणबद्ध करने के बाद भंग कर दिया गया था.

17 स्क्वाड्रन को 1951 में बनाया गया था, जो शुरुआत में डेहविल्लैंड वैम्पायर एफ एम के 52 विमान उड़ाता था.

भारत को आशा है कि वो इस माह के अंत तक राफेल जेट प्राप्त कर लेगा. भारतीय वायुसेना ने लड़ाकू विमान का स्वागत करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे और पायलटों के प्रशिक्षण सहित तैयारी पूरी कर ली है.

सूत्रो्ं के अनुसार विमान का पहला स्क्वाड्रन अंबाला एयर स्टेशन पर तैनात किया जाएगा जो देश के सबसे महत्वपूर्ण एयर बेस में से एक है. यहां से भारत पाक सीमा केवल 220 किमी दूर है.इसके अलावा दूसरा स्क्वाड्रन पश्चिम बंगाल के हसीमारा एयर बेस पर तैनात किया जाएगा.

पढ़ें- कश्मीर में हुआ 'फेल', तो द. भारत में आतंकी हमले की योजना बना रहा पाकिस्तान

बता दें कि भारत ने फ्रांस सरकार से सितंबर 2018 में 58 हजार करोड़ में 36 राफेलल जेट खरीदे थे. राफेल जेट विभिन्न भारत-विशिष्ट संशोधनों के साथ आएंगे, जिनमें इज़राइली हेलमेट-माउंटेड डिस्प्ले, रडार चेतावनी रिसीवर, कम बैंड जैमर, 10 घंटे की उड़ान डेटा रिकॉर्डिंग, इन्फ्रा-रेड सर्च और ट्रैकिंग सिस्टम शामिल हैं.

हालांकि राफेल डील को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार पर डील में घोटाला करने का आरोप लगाती आई है, जबकि सरकार कांग्रेस के आरोपों को नकारते आए हैं.

वहीं, आईएएफ ने दोनों विमान के हैंगर और रखरखाव सुविधाओं जैसी आवश्यक बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए लगभग 400 करोड़ रुपये खर्च किए.

इसके अलावा 2017 में एयर चीफ बी एस धनुआ ने अपने फ्रांस दौरे के दौरान सेंट डिजियर एयर बेस से विमान उड़ा कर अनुभव किया. डील के अनुसार फ्रांस को 67 माह में राफेल की आपूर्ति करनी है.

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना ने मंगलवार को अपने 'गोल्डन एरो' 17 स्क्वाड्रन को करीब 20 साल बाद एक बार फिर से शुरू करने की उम्मीद जताई है, जो बहु-भूमिका राफेल लड़ाकू जेट को उड़ाने वाली पहली इकाई होगी.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि भारतीय वायु सेना प्रमुख बी एस धनोआ मंगलवार को अंबाला एयर फोर्स स्टेशन में एक कार्यक्रम में 17 स्क्वाड्रन को फिर से शुरू करेंगे.

बता दें कि 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान एयर चीफ मार्शल धनोआ द्वारा 'गोल्डन एरो' 17 स्क्वाड्रन की कमान संभाली थी.

गौरतलब है कि भटिंडा एयर बेस से संचालित स्क्वाड्रन को 2016 में भारतीय मूल के मिग 21 जेट विमानों से धीरे-धीरे चरणबद्ध करने के बाद भंग कर दिया गया था.

17 स्क्वाड्रन को 1951 में बनाया गया था, जो शुरुआत में डेहविल्लैंड वैम्पायर एफ एम के 52 विमान उड़ाता था.

भारत को आशा है कि वो इस माह के अंत तक राफेल जेट प्राप्त कर लेगा. भारतीय वायुसेना ने लड़ाकू विमान का स्वागत करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे और पायलटों के प्रशिक्षण सहित तैयारी पूरी कर ली है.

सूत्रो्ं के अनुसार विमान का पहला स्क्वाड्रन अंबाला एयर स्टेशन पर तैनात किया जाएगा जो देश के सबसे महत्वपूर्ण एयर बेस में से एक है. यहां से भारत पाक सीमा केवल 220 किमी दूर है.इसके अलावा दूसरा स्क्वाड्रन पश्चिम बंगाल के हसीमारा एयर बेस पर तैनात किया जाएगा.

पढ़ें- कश्मीर में हुआ 'फेल', तो द. भारत में आतंकी हमले की योजना बना रहा पाकिस्तान

बता दें कि भारत ने फ्रांस सरकार से सितंबर 2018 में 58 हजार करोड़ में 36 राफेलल जेट खरीदे थे. राफेल जेट विभिन्न भारत-विशिष्ट संशोधनों के साथ आएंगे, जिनमें इज़राइली हेलमेट-माउंटेड डिस्प्ले, रडार चेतावनी रिसीवर, कम बैंड जैमर, 10 घंटे की उड़ान डेटा रिकॉर्डिंग, इन्फ्रा-रेड सर्च और ट्रैकिंग सिस्टम शामिल हैं.

हालांकि राफेल डील को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार पर डील में घोटाला करने का आरोप लगाती आई है, जबकि सरकार कांग्रेस के आरोपों को नकारते आए हैं.

वहीं, आईएएफ ने दोनों विमान के हैंगर और रखरखाव सुविधाओं जैसी आवश्यक बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए लगभग 400 करोड़ रुपये खर्च किए.

इसके अलावा 2017 में एयर चीफ बी एस धनुआ ने अपने फ्रांस दौरे के दौरान सेंट डिजियर एयर बेस से विमान उड़ा कर अनुभव किया. डील के अनुसार फ्रांस को 67 माह में राफेल की आपूर्ति करनी है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL54
DEF-IAF-RAFALE SQUADRON
IAF's 17 Squadron to be resurrected Tuesday; to be first Rafale unit
         New Delhi, Sep 9 (PTI) The Indian Air Force on Tuesday is expected to resurrect its 'Golden Arrows' 17 Squadron which will be the first unit to fly the multi-role Rafale fighter jets.
         IAF Chief B S Dhanoa will resurrect the 17 squadron at an event on Tuesday at the Ambala Air Force Station as it prepares to receive the Rafale jets, official sources said.
         The 'Golden Arrows' 17 Squadron was commanded by Air Chief Marshal Dhanoa during the Kargil war in 1999.
         The squadron, which operated from Bhatinda air base, was disbanded in 2016 after the IAF started gradual phasing out of Russian-origin Mig 21 jets.
         The squadron was formed in 1951, and initially it flew de Havilland Vampire F Mk 52 fighters.
         India is expected to receive the first Rafale jet by end of this month.
         The IAF has already completed preparations, including readying required infrastructure and training of pilots, to welcome the fighter aircraft.
         The sources said the first squadron of the aircraft will be deployed at the Ambala Air Force Station, considered one of the most strategically located bases of the IAF. The Indo-Pak border is around 220 km from there.
         The second squadron of Rafale will be stationed at Hasimara base in West Bengal.
         India had inked an inter-governmental agreement with France in September 2016 for procurement of 36 Rafale fighter jets at a cost of around Rs 58,000 crore.
         A number of IAF teams have already visited France to help Dassault Aviation, the manufacturer of Rafale, incorporate India-specific enhancements on-board the fighter aircraft
         The Rafale jets will come with various India-specific modifications, including Israeli helmet-mounted displays, radar warning receivers, low band jammers, 10-hour flight data recording, infra-red search and tracking systems among others.
         The Congress raised several questions about the deal, including on rates of the aircraft, and alleged corruption but the government has rejected the charges.
         The IAF spent around Rs 400 crore to develop required infrastructure like shelters, hangers and maintenance facilities at the two bases.
         In July 2017, Air Chief Marshal B S Dhanoa, during his visit to France, flew a Rafale jet at the Saint-Dizier airbase to gain first-hand experience of the aircraft.
         According to the deal, the delivery of the jets was to be completed in 67 months from the date the contract was inked. PTI MPB
AAR
09091945
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 1:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.