अकोला: महाराष्ट्र से इस साल 15,000 से अधिक लोग हज के लिये जाएंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. महाराष्ट्र राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने बताया कि महाराष्ट्र से इस साल 35,711 लोगों ने हज के लिये आवेदन किया था.
उन्होंने कहा, इनमें से 15,000 से अधिक आवेदकों को हज पर जाने की अनुमति दी गई है. जमाल ने बृहस्पतिवार को एक संवाददाता को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश से दो लाख लोग इस साल हज के लिये जाएंगे.
उन्होंने बताया कि देशभर से 3.50 लाख आवेदन मिले थे. उन्होंने कहा कि देश से हज के लिये पहली उड़ान 14 जुलाई को मुंबई से सऊदी अरब रवाना होगी.
जमाल ने कहा कि दूसरी उड़ान 25 जुलाई को नागपुर से रवाना होगी.
सऊदी अरब ने भारतीयों के लिए हज यात्रा के कोटे में 30,000 का इजाफा किया है. अब एक साल में 2 लाख जायरीन हज यात्रा कर सकेंगे. अब तक यह आंकड़ा 1,70,000 ही था. मक्का में हर साल दुनिया भर से लाखों की संख्या में लोग हज यात्रा के लिए जाते हैं. जी-20 बैठक से इतर पीएम मोदी और मोहम्मद बिन सलमान के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता में यह फैसला लिया गया.