चेन्नई : तमिलनाडु के कोयम्बटूर शहर में 14 फीट लंबा सांप पकड़ा गया. बाद में उस सांप को जंगल में छोड़ दिया गया. किंग कोबरा प्रजाति का यह सांप इशा योग केंद्र के पीछे दिखाई दिया था, जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था. यदि यह स्वयंसेवक सर्प को न बचाता तो लोगों से उसकी जान को खतरा हो सकता था.
किंग कोबरा को देखते ही लोगों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. इशा योग के एक स्वयंसेवक ने किंग कोबरा को पकड़ कर झोले में डाला. इस सांप को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जमा हो गए.
बता दें कि वन विभाग के अधिकारी बिना पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों के साथ सांप को पकड़ने पहुंच गए थे, इसलिए इशा योग के स्वयंसेवक ने सांप को पकड़ा.
पढ़ें-खजाने के लिए पत्नी की हत्या, अब शैतान पर लगा रहा आरोप
किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा व जहरीला सांप है. एक वयस्क किंग कोबरा की लंबाई 10-13 फीट होती है. दुख की बात यह है कि इस अद्भुत जीव की प्रजाति शहरीकरण के कारण खतरे में है.